इंदौर। इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों इंटीरियर डिजाइनर करुणा शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस केस में पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही थी. आखिरकार इस मामले में पुलिस ने suicide note में करुणा शर्मा द्वारा जिन 4 लोगों के नाम का जिक्र किया था, उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
Indore Suicide Case: इंटीरियर डिजाइनर का सुसाइड नोट आया सामने, टॉर्चर करने वालों की लिखी करतूत
पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कियाः इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली interior designers करुणा शर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक करुणा शर्मा ने अपने 2500 शब्दों के सुसाइड नोट में 4 लोगों का जिक्र किया था. उन्हीं के द्वारा लगातार उसे प्रताड़ित किया जा रहा था और उन्हीं के चलते उसने आत्महत्या करने की बात लिखी थी.लंबी जांच के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में suicide के लिए उकसाने की धारा धारा 306 एवं 34 के तहत आदित्य अग्रवाल, कृष्णा सोनी, प्रमिला अत्रीवाल एवं मोना शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने post mortem report को भी अहमियत दी है.
करुणा शर्मा के पति के भी बयान दर्ज किएःपुलिस ने इस जांच के साथ ही मृतक करुणा शर्मा के पति उत्तम शर्मा के statement भी लिए. बयान में उत्तम शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी फंड संचालित करती थी. लोगों के द्वारा मेरी पत्नी के पास लगाया गया फंड का रुपया प्रमिला अत्रिवाल ने प्राप्त कर लिया और रुपए वापस लौटा नहीं रही थी. वह मेरी पत्नी को धमका रही थी. मोना शर्मा, आदित्य अग्रवाल व कृष्णा सोनी भी मेरी पत्नी पर रुपए प्राप्त करने के लिए इतना दबाव बना रहे थे कि मेरी पत्नी के पास आत्महत्या के अलावा अन्य कोई रास्ता नहीं बचा. इन सब के संबंध में मृतका के पति उत्तम शर्मा द्वारा डायरी भी प्रस्तुत की. जिसका उपयोग करुणा शर्मा द्वारा फंड के संचालन के लेखे-जोखे के लिए करती थी. उपरोक्त तथ्यों से अभी तक की जांच से यह प्रतीत होता है कि आरोपी आदित्य अग्रवाल, कृष्णा सोनी, प्रमिला अत्रिवाल, मोना शर्मा ने काफी प्रताड़ित किया. चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 306 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. बता दे इसमें प्रमिला अत्रीवाल का राजनीतिक रसूख भी है. उसके पति इंदौर शहर के बड़े ठेकेदार हैं. साथ ही पूरे प्रदेश में उनका बड़ा कामकाज है. इंदौर के नजदीक एक रिसोर्ट के मालिक भी है.