इंदौर आरटीआई अधिकारी पर ब्लैकमेलिंग का आरोप इंदौर।जिले से लगातार क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र से सामने आया है. पुलिस ने आरटीआई कार्यकर्ता के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. आरटीआई कार्यकर्ता के खिलाफ पहले भी कई कार्यकर्ता ब्लैकमेलिंग सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवा चुके हैं. इस मामले में पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
Indore Crime News: पिस्टल के साथ युवक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, गिरफ्तार
आरटीआई कार्यकर्ता पर लगा ब्लैकमेलिंग का आरोप:इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में आरटीआई कार्यकर्ता संजय मिश्रा ने यहीं मौजूद एक स्कूल के बारे में विभिन्न तरह की जानकारी निकाली. इसके साथ ही उन्होंने स्कूल संचालक की कई जगह पर आईटीआई लगाकर जानकारी भी मांगी थी. इसके आधार पर स्कूल संचालक को आरटीआई कार्यकर्ता ब्लैकमेल कर रहा था. इससे परेशान होकर पिछले दिनों स्कूल संचालक ने इस मामले की शिकायत एरोड्रम पुलिस को की. स्कूल संचालक की शिकायत पर पुलिस ने आरटीआई कार्यकर्ता संजय मिश्रा के खिलाफ ब्लैकमेलिंग सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरटीआई कार्यकर्ता के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं. पूर्व कलेक्टर ने आरोपी के ऊपर रासुका जैसी कार्रवाई भी की थी.
MP: दुष्कर्म पीड़िता के गर्भपात के लिए कोर्ट के दरवाजे पर पुलिस, DNA से होगी आरोपी की पहचान
हत्या और घोटाले का आरोपी गिरफ्तार: इंदौर क्राइम ब्रांच ने फरार चल रहे है दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की पुलिस ने साल 2021 में सांची के दूध के टैंकरों में मिलावट करने वालों पर कार्रवाई की थी. इस मामले में एक आरोपी विष्णु फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न जगह पर छानबीन भी की जा रही थी. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था, लेकिन आरोपी लगातार पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा था. पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच को यह सूचना मिली कि आरोपी क्षेत्र स्थित एक ढाबे को संचालित कर रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में 2005 में आरोपी रवि ने एक हत्याकांड को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था और आरोपी के ऊपर पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था. इसके बाद आरोपी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.