इंदौर।युवाओं में तेज रफ्तार से वाहन चलाने का शगल बढ़ता जा रहा है. इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो रहे हैं. भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित नेमावर रोड पर डिवाइडर से दोपहिया वाहन टकराने के कारण सोनू चौहान नामक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई. सोनू चौहान के दोस्त शुभम द्वारा नया दोपहिया वाहन खरीदा गया था. इसका ट्रायल अलग-अलग दोस्तों द्वारा लिया जा रहा था. ऐसे ही ट्रायल के दौरान तेज बाइक चलाने के कारण बैलेंस बिगड़ गया और बाइक रोड किनारे बने डिवाइडर से जा टकराई.
पुलिस ने परिजनों को सूचित किया :इस हादसे में सोनू चौहान की मौत हो गई. वहीं शुभम नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने सूचना के आधार पर मर्ग कायम कर परिजनों को सूचित किया. राघवेंद्र राघव, जांच अधिकारी का कहना है कि मृतक सोनू चौहान की बहन की 2 महीने के बाद शादी है और उससे पहले हुए हादसे के कारण पूरे परिवार काफी गमगीन है.