इंदौर। जिले के क्षिप्रा थाना क्षेत्र में बस हादसा सामने आया है. जहां एक बस खड़े ट्रक को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में बस में सवार 35 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. घटना को लेकर घायलों का कहना है कि वह रोजाना की तरह देवास से कंपनी की बस में सवार होकर ड्यूटी जा रहे थे. इस दौरान डकाचिया गांव के पास पहुंचे तो एक ट्रक डिवाइडर के किनारे खड़ा हुआ था बस ड्राइवर ने उस ट्रक को बचाते हुए बस को निकाली लेकिन इसी दौरान बस अनियंत्रित हो गई और खड़े ट्रक में घुस गई. हादसे में घायल 6 महिला यात्रियों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
10 लाख की लूट, इनामों की बारिश:इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना पुलिस ने लूट की एक वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों पर 30 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है. पुलिस की इस घोषणा के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए फरियादी ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर दी. (indore crime news) इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक व्यापारी के साथ 10 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया था. जिसपर पुलिस और व्यापारी ने भी इनाम की घोषणा कर दी. मामले में पुलिस टीम द्वारा 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं जिनमें कई स्थानों पर बदमाशों के फुटेज पुलिस को मिले हैं और उसी के आधार पर पुलिस उन तमाम स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
बहन ने किया बहन पर केस: इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है मल्हारगंज पुलिस ने एक महिला और उसके बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज बनाने की धाराओं में केस दर्ज किया है. फरियादी महिला ने अपनी बहन पर ही कई गंभीर आरोप लगाएं हैं. फरियादी पूजा ने आरोप लगाए कि आरोपी महिला ने झूठे दस्तावेज बनाकर कोर्ट में नौकरी हासिल कर ली थी. महिला का आरोप है कि उनकी मां की संपत्ति को जाली दस्तावेज बनाकर आरोपियों ने अपने नाम करवा लिया है. शिकायत में यह भी बताया गया था कि आरोपी सीमा शर्मा उर्फ सीमा बागड़ी ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर न्याय विभाग में नौकरी भी हासिल कर ली और शासन से पैसा लेकर शासन के साथ धोखाधड़ी की है. पूरे मामले में फरियादी की शिकायतों के आधार पर पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात भी कही जा रही है.