इंदौर।पंचमुखी हनुमान मंदिर काफी पुराना है. ये मंदिर गांधीनगर गृह निर्माण संस्था की जमीन पर बना है. गांधी नगर गृह निर्माण संस्था के पदाधिकारियों ने पहले भी मंदिर को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने को लेकर विभिन्न जगहों पर शिकायतें की थीं. वहीं मंदिर के पीछे बीजेपी से जुड़े एक बड़े नेता द्वारा कॉलोनी भी बनाई जा रही है. इस बीजेपी नेता द्वारा द्वारा पिछले दिनों मंदिर से जुड़े पुजारी सहित अन्य लोगों को धमकी भी दी गई थी. मंदिर को इस जगह से हटाकर कहीं और स्थापित करने को कहा गया था.
2 से 3 घंटे तक रहा जाम :मामले को लेकर विवाद चल रहा था कि इसी दौरान मंदिर में अज्ञात लोगों के द्वारा तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद जैसे ही इस मामले की जानकारी हिंदूवादी संगठनों को लगी तो उन्होंने सुपर कॉरिडोर पर चक्काजाम कर दिया. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर 2 से 3 घंटे तक जाम लगाया. इस कारण वहां पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई और वाहन चालकों को घंटों धूप में खड़े रहने पर मजबूर होना पड़ा तो वहीं पुलिस प्रशासन इस दौरान मूकदर्शक बना रहा.