भोपाल। हनी ट्रैप मामले में जांच जारी है. मामले में मुख्य आरोपी 2 युवतियों से पूछताछ के बाद इंदौर पुलिस अब राजगढ़ और भोपाल जाएगी. पूछताछ के दौरान पुलिस को मामले से जुड़े अहम सबूत लगे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की एक टीम राजगढ़ रवाना होगी. मुख्य आरोपी 27 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर रहेगी.
हनीट्रैप मामला: पूछताछ में लगे अहम सुराग, जांच के लिए राजगढ़ और भोपाल जाएगी इंदौर पुलिस
मध्यप्रदेश के हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में जांच जारी है. सोमवार को आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को अहम जानकारी लगी है. जिसके बाद अब इंदौर पुलिस जांच के लिए राजगढ़ जाएगी.
सोमार सुबह मुख्य आरोपियों से एसएसपी रुचिवर्धन सिंह पूछताछ में जुटी थीं. जिसके बाद उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस के हाथ लगी है. इस सिलसिले में इंदौर पुलिस भोपाल और राजगढ़ में तलाशी के लिए जाएगी और कई जगहों की पड़ताल करेगी. पुलिस के साथ आरोपियों को भी ले जाया जा सकता है.
पलासिया पुलिस ने रविवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर आरोपियों को जिला कोर्ट में पेश किया था. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों की 7 दिन की रिमांड और मांगी, जिस पर जज ने छह दिनों की रिमांड दे दी है. अब पुलिस मामले में लगातार पूछताछ कर रही है जिससे और खुलासे हो सकें.