इंदौर। ब्लैक मार्केटिंग ऑफ रेमडेसिविर मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही है. इंदौर पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर कई तरह की जानकारी जुटाई है. इसी के साथ पुलिस अब मुख्य आरोपी सुनील मिश्रा, पुनीत शाह और कौशल बोरा को गुजरात से लाने की तैयारी की जा रही है. तीनों आरोपियों को इंदौर वापस लाने के लिए पुलिस ने प्रयास भी शुरु कर दिए हैं. पुलिस की पड़ताल में यह भी बात सामने आई है कि आरोपियों ने इंडियामार्ट पर, जय मां आपरमेन्ट नाम से प्रोफाइल बनाई थी और उसी के जरीए यह नकली इंजेक्शन बेचा करते थे.
इससे पहले विजय नगर थाना पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और अभी भी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. यह पूरे केस मुख्यत गुजरात के मोरबी से संचालित होता था और वही से आरोपियों को नकली इंजेक्शन दिए जाते थे. जिसके बाद इंदौर शहर के साथ ही मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में इन्हें खफा दिया जाता था.
नकली रेमडेसिविर मामले में जबलपुर पहुंची गुजरात पुलिस
मुबई में हुई मीटिंग
जांच पड़ताल में यह भी बात सामने आई कि सुनील मिश्रा ने इंडियामार्ट की प्रोफाइल पर जय मा आपरमेन्ट नाम से एक प्रोफाइल बनाई थी. इसके माध्यम से वह सैनिटाइजर गलब्स और माक्स का काम कर रहा था. लेकिन इसी दौरान इस प्रोफाइल पर लगातार रेमड़ेसिविर इंजेक्शन की डिमांड बढ़ने लगी, तो उसने अपने दोस्त कौशल बोरा से पूरे मामले को लेकर बात की. इसके बाद कोशल बोरा ने उसे इंजेक्शन का फोटो भेजकर इंजेक्शन देने का दावा किया. जिसके बाद सुनील मिश्रा ने उसे पैसे ट्रांसफर कर दिया, लेकिन आरोपी कौशल बोरा ने इस दौरान इंजेक्शन उसे नहीं पहुचाये. जिसके बाद सुनील मिश्रा गुजरात पहुंचा और कौशल बोरा से बातचीत की. इसके बाद कौशल बोरा उसे मुंबई लेकर पहुंचा और एक होटल में मीटिंग हुई. बाद में कौशल बोरा 700 इंजेक्शन लेकर इंदौर पहुंचा और सुनील मिश्रा को सौंप दिए. लेकिन 700 इंजेक्शन ही आरोपियों ने इंदौर शहर में असली बताकर खपा दिए. इसके बाद डिमांड और बड़ी तो 500 इंजेक्शन और बुलवाएं गए. इस तरह से इन्होंने अभी तक कई इंजेक्शन बाजार में खपा दिए हैं. जिसकी रिकवरी के लिए भी पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं मुंबई में इस पूरे मामले की मीटिंग, इसलिए की गई थी क्योंकि मुंबई में अधिकतर रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली कंपनियों के दफ्तर है. वहां पर किसी को शक ना हो इसके लिए वहां पर मीटिंग की गई.