इंदौर।हाल ही में इंदौर पुलिस की वेबसाइट (police.org) को हैक कर लिया गया था. मामले में अब पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है. दरअसल जब वेबसाइट हैक हुई थी उस वक्त हैकर ने अपना नाम मोहम्मद बिलाल बताया था. वहीं कुछ दिन पहले महू में दो संदिग्ध युवतियों को पकड़ा गया था, उस समय भी बिलाल का नाम सामने आया था. जिसके बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दोनों मामले एक दूसरे से जुड़े हो सकते हैं, और इसका पाकिस्तान से भी कनेक्शन हो सकता है. हालांकि पुलिस विभाग की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
मामले में इंदौर आईजी हरि नारायाणचारि मिश्र ने जानकारी दी कि इंदौर पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट को वापस रिकवर कर लिया गया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है. आईजी ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है, फिलहाल पुलिस ने हैकर के आईपी ऐड्रेस को ट्रेस भी कर लिया है, अब आईपी ऐड्रेस के माध्यम से ही आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
महू मामले में भी आया था बिलाल का नाम
दो महीने पहले महू में इंटेलिजेंस ने दो बहनों पर पाकिस्तान से कनेक्शन की संभावनाएं जताईं थी. उस वक्त भी जांच में मोहम्मद बिलाल खान का नाम सामने आया था. अंदेशा है कि वेबसाइट को हैक कर आरोपी द्वारा पुलिस को खुला चैलेंज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि सीधे तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि यह वही युवक है, लेकिन ऐसा हो भी सकता है.