इंदौर।बीते दिनों चंदन नगर थाना क्षेत्र से पंजाब जाने वाली बस में 14 लाख रुपए का पार्सल रखा गया था. लेकिन रास्ते में ये पार्सल गायब हो गया. पुलिस ने इस मामले में पड़ताल की लेकिन सुराग नहीं मिला. इसके बाद ये मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा. इस दौरान पता चला कि चंदननगर थाने पर पदस्थ दो पुलिसकर्मी दिनेश और योगेश ने बस को रोका था और उसमें 14 लाख रुपए का पार्सल अपने साथ ले गए थे. जिसकी जानकारी उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को भी नहीं दी.
अभी राशि बरामद नहीं :इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब प्रारंभिक तौर पर फरियादी की शिकायत पर चंदन नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और उसके बाद चंदन नगर पुलिस ने बस के ड्राइवर को थाने बुलाया. ड्राइवर ने जानकारी दी कि पुलिसकर्मी दिनेश और योगेश ने बस को रोककर उसमें से 14 लाख रुपए का पार्सल लिया था. इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ लूट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में अब उनसे 14 लाख रुपए की राशि के बारे में पूछताछ की जा रही है.