मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इंदौर पुलिस ने की कार्रवाई, बीजेपी नेत्री के बेटे पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज - मध्यप्रदेश न्यूज अपडेट

Molestation Case on BJP Leader Son: एमपी के इंदौर में भाजपा नेत्री के बेटे पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, मामला दर्ज किया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले में एक्शन लिया है. मामला युवती से छेड़छाड़ करने जुड़ा है. पूरी कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है.

Indore News
बीजेपी नेता पर एफआईआर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 5:36 PM IST

इंदौर।शहर के सराफा बाजार में भाजपा नेत्री के बेटे ने एक युवती के साथ अश्लील हरकत की. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. पूरे ही मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की. भाजपा नेत्री के लड़के के खिलाफ पीड़िता ने शिकायत की थी. आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

विस्तार से समझिए पूरा मामला: पूरा मामला इंदौर के सर्राफा थाना इलाके का है. सराफा थाना क्षेत्र में महू में रहने वाली 21 साल की युवती की शिकायत पर चाणक्य उपमन्यु के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया है. पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि वह 3 नवंबर को अपने माता-पिता के साथ राजबाड़ा ,बर्तन बाजार और सराफा में खरीदारी करने पहुंची थी. इसी दौरान आरोपी चाणक्य भी उसका पीछा करते हुए इंदौर के मारोठिया बाजार आया और वहां पर उसे अश्लील इशारे करने के साथ ही गला काटने की धमकी दी.

पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की और उसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. वहीं, प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह भी बात सामने आई है कि पीड़िता की पहले छेड़छाड़ करने वाले युवक चाणक्य से सगाई हो गई थी. लेकिन चाणक्य की हरकतों के कारण परिवार के लोगों ने सगाई को तुड़वा दिया. उसके बाद चाणक्य लगातार पीड़िता को परेशान करने लगा और धमकाने लगा.

फिलहाल, पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रारंभिक तौर पर पीड़िता से आवेदन लिया और पूरे मामले में सराफा पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया था. पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को की और इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज सहित तमाम तरह के एविडेंस के आधार पर भाजपा नेत्री के लड़के के खिलाफ छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि पूरे ही मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details