इंदौर। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. वहीं कुछ लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जिसके चलते इंदौर पुलिस लगातार अलग-अलग तरह से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखा रही है. इसी कड़ी में इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पकड़ा और उनसे उठक बैठक लगवाने के बाद मुर्गा बनाया और फिर योगा भी करवाया.
लॉकडाउन का नियम तोड़ना पड़ा भारी, पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक बनाया मुर्गा - lock down
इंदौर पुलिस लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों को अलग-अलग तरह से सजा दे रही है, इसी कड़ी में एक बार फिर एरोड्रम पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से पहले तो उठक बैठक लगवाई फिर मुर्गा बनाया और योगा भी करवाया.
लॉकडाउन तोड़ने वालों से इंदौर पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक और करवाया योगा
बता दें कि इंदौर की एरोड्रम पुलिस सुबह से ही क्षेत्र में सक्रिय हो जाती है. साथ ही लॉकडाउन तोड़ने वालों को सबक सिखा रही है. बता दें इस तरह का सबक पहले भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को एरोड्रम पुलिस सिखा चुकी है.