मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बांग्लादेशी नागरिकों ने किया नाक में दम, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

प्रदेश के कई जिलों में बांग्लादेशी लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इंदौर पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुये सतर्क रहने के लिये कहा है.

शैलेंद्र चौहान, एडिशनल एसपी

By

Published : Jul 6, 2019, 5:03 PM IST

इंदौर। बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा आये दिन की जा रही वारदातों के चलते बाद इंदौर पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर सतर्क रहने की अपील की है. बता दें बांग्लादेशी नागरिकों ने मध्यप्रदेश के सागर क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था, उसी को देखते हुए इंदौर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

बीते कुछ सालों से मध्यप्रदेश के कई जिलों को बांग्लादेशी निशाना बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं. इन वारदातों को देखते हुए इंदौर पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. शहर के और आसपास के होटल-लॉज संचालकों को ये हिदायत दी है कि उनके यहां कोई भी बांग्लादेशी या बाहर का संदिग्ध व्यक्ति आकर रुके तो उसकी आइडेंटी कार्ड के साथ फोटो भी लेकर रखें और पुलिस को सूचना दें.

बांग्लादेशी लुटेरों को देखते हुए इंदौर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
आपको बता दें कि सागर जिले में बांग्लादेशियों की टोली ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के सीसीटीवी फुटेज और कुछ फोटो सामने आए थे, इन्हीं के आधार पर इंदौर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. फिलहाल, इंदौर पुलिस ने एडवाइजरी तो जारी कर दी है, लेकिन आने वाले समय में इस एडवाइजरी का इंदौर के होटल और लॉज संचालक कितना ध्यान रखते हैं, ये आने वाला समय ही बतायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details