इंदौर। बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा आये दिन की जा रही वारदातों के चलते बाद इंदौर पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर सतर्क रहने की अपील की है. बता दें बांग्लादेशी नागरिकों ने मध्यप्रदेश के सागर क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था, उसी को देखते हुए इंदौर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
बांग्लादेशी नागरिकों ने किया नाक में दम, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी - बांग्लादेशी लुटेरे
प्रदेश के कई जिलों में बांग्लादेशी लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इंदौर पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुये सतर्क रहने के लिये कहा है.
शैलेंद्र चौहान, एडिशनल एसपी
बीते कुछ सालों से मध्यप्रदेश के कई जिलों को बांग्लादेशी निशाना बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं. इन वारदातों को देखते हुए इंदौर पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. शहर के और आसपास के होटल-लॉज संचालकों को ये हिदायत दी है कि उनके यहां कोई भी बांग्लादेशी या बाहर का संदिग्ध व्यक्ति आकर रुके तो उसकी आइडेंटी कार्ड के साथ फोटो भी लेकर रखें और पुलिस को सूचना दें.