मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेमडेसिविर कालाबाजारीः गिरफ्तारी के लिए कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस

इंदौर पुलिस ने रेमडेसिविर मामले में एक बड़े रैकेट को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस अब कॉल डिटेल भी खंगाल रही है. पुलिस को अनुमान है कि इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को कॉल डिटेल के आधार पर गिरफ्तार किया जा सकता है.

indore police
इंदौर पुलिस

By

Published : May 11, 2021, 2:04 AM IST

इंदौर। पुलिस ने पिछले दिनों रेमडेसिविर के मामले में एक बड़े रैकेट को गिरफ्तार किया था. मामले में पुलिस कई एंग्लो से जांच में जुटी हुई है. पुलिस अब कॉल डिटेल भी खंगाल रही है. पुलिस को अनुमान है कि इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को कॉल डिटेल के आधार पर गिरफ्तार किया जा सकता है.

रेमडेसिविर इंजेक्शन की इंदौर में हो रही कालाबाजारी.

गुजरात से जुड़े मिले तार
सूरत में बने रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक बड़ी खेप आरोपी ने इंदौर के दवा बाजार में एक व्यापारी को बेची है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने वहां छापा मारा, लेकिन तब तक वह आरोपी फरार हो चुका था. पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर उसकी तलाश कर रही है. कुछ दिन पहले सूरत पुलिस ने एक फार्म हाउस में चल रही नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की फैक्ट्री पकड़ी थी. गुजरात पुलिस ने इस पूरे मामले में पुनीत शाह और कौशल वोरा को गिरफ्तार किया था.

नकली इंजेक्शन हुए बरामद
आरोपियों ने बताया था कि इन लोगों ने जबलपुर, इंदौर और कई अन्य शहरों को हजारों की संख्या में नकली इंजेक्शन सप्लाई किए थे. इसके बाद गुजरात पुलिस के सहयोग से इंदौर पुलिस ने सुनील मिश्रा को गिरफ्तार किया था और अपने साथ ले गई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी सुनील मिश्रा से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. इन लोगों से कुछ नकली इंजेक्शन बरामद हुए थे.

100 से अधिक नकली इंजेक्शन बेचे
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि मिश्रा ने 100 से अधिक नकली इंजेक्शन दवा बाजार के एक व्यापारी को बेचे हैं. जानकारी पर जब टीम ने छापा मारा तो वह फरार हो गया. उसके कॉल डिटेल के आधार पर अब उसकी तलाश की जा रही है. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में भी इजाफा किया है.

नकली बेंच नम्बर के इंजेक्शन पुलिस खुद जुटा रही
सुनील मिश्रा ने जिन लोगों को नकली इंजेक्शन खपायें हैं. पुलिस उनसे संपर्क कर बात करने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह सामने नहीं आ रहे हैं. अब पुलिस अपने स्तर पर ही इस बेंच नम्बर के इंजेक्शन बाजार में न पहुंचे इसका प्रयास कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस काम के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. वहीं पुलिस ने अपील भी की है कि जिन लोगों को इंजेक्शन की आवश्यकता है वह दुकानों से ही लें, ऐसे लोगों से इंजेक्शन लेना उनके मरीज की जान ले सकता है.

रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर अब एसआईटी कसेगी नकेल, आईजी ने किया गठन

इंदौर पुलिस लगातार ऐसे लोगों को चिन्हित किए हुए है. जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को पकड़ने की बात कही जा रही है. वहीं इंदौर पुलिस गुजरात पुलिस के भी लगातार संपर्क में बनी हुई है. गुजरात पुलिस पकड़े गए आरोपियों से जो भी जानकारी मिल रही है, वह जानकारी इंदौर पुलिस के साथ साझा कर रही है. इसके बाद इंदौर पुलिस यहां पर उन जानकारियों के आधार पर दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details