इंदौर। जिला पुलिस लगातार फरार भू-माफियाओं की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में फरार चल रहे भू माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने सूची तैयार कर इनाम की घोषणा की है. इंदौर एसपी ईस्ट आशुतोष बागरी ने अपने सर्कल के सभी थानों में लंबित धोखाधड़ी भू माफियाओं की एक लिस्ट तैयार की थी. जिसमें अब तक 130 भू-मफिया फरार चल रहे हैं. इनके खिलाफ इनाम की राशि भी बढ़ाई है.
फरार भू-माफियाओं की तलाश में इंदौर पुलिस, इनाम किया घोषित आरोपियों के ऊपर एसपी ने इनाम की राशि भी बढ़ाई है. वहीं पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. जो फरार आरोपी चल रहे उनकी गिरफ्तारी भी हो रही है. तो कुछ फरारी के दौरान पुलिस को अपने सूत्रों से सूचना भी आरोपियों की मिल रही है. एसपी आशुतोष बागरी ने दावा किया कि जल्द से जल्द हम सभी थानों में फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ लेंगे.
- 130 भू-माफिया के खिलाफ इनाम की घोषणा
इंदौर पुलिस ने जब से माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ा है. तब से भू-माफिया शहर छोड़कर फरार हो चले हैं. वहीं पुलिस ने धोखाधड़ी के फरार अपराधियों की भी लिस्ट तैयार की है जो सालों से फरार चल रहे हैं. एसपी आशुतोष बागरी ने अपने सर्कल के सभी थाना प्रभारियों को लंबित धोखाधड़ी में फरार चल रहे आरोपियों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे. जहां कुछ थानों में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, तो कुछ आरोपियों की जानकारी पुलिस के हाथ लगी है.
भू-माफियाओं ने मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स तोड़कर मिटाए सबूत
फ़िलहाल पुलिस कई भू-माफियाओं की तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश भी दी जा रही है. और कई कुख्यात भू-माफियाओं को लगातार पकड़ भी रही है. फिलहाल पुलिस आने वाले दिनों में कई और कुख्यात भू-माफियाओं की धरपकड़ तेज करेगी.