इंदौर। जिले में लगातार एडवाइजरी फर्म के नाम पर धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर की विजय नगर पुलिस ने एडवाइजरी फर्म के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले कुछ संचालकों को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. वहीं एक संचालक लगातार फरार चल रहा था फिलहाल विजय नगर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.
शहर की विजय नगर पुलिस ने फर्जी एडवाइजरी कंपनी पर कुछ महीने पहले भी में छापामार कार्रवाई की थी. ठगी का शिकार हुए लोगों की शिकायत के बाद एक बीर फिर आज कार्रवाई हुई. पुलिस ने इस फर्जी एडवाइजरी फर्म के 5 लोगों को मौके से पकड़ा जो इनका संचालन कर रहे थे. वहीं दो आरोपी फरार हो चुके हैं जिनमें से एक आरोपी को आज पुलिस ने पकड़ा है.
- दक्षिण भारत के लोगों को बनाते निशाना
आरोपी घटना इस प्रकार करते थे कि कोई भी उनके जाल में फंस जाता था. एडवाइजरी कंपनी संचालित करने वाले आरोपियों का मुख्य टारगेट दक्षिण भारत के लोग रहते थे. दक्षिण भारत में रहने वाले लोगों को फोन कर अपनी कंपनी में निवेश कर दुगना फायदा देने का लालच देकर अन्य लोगों के नाम से बने फर्जी बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाते थे. जिनके पैसे आ जाते थे उस व्यक्ति से संपर्क तोड़कर अन्य व्यक्तियों को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे.