मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर पुलिस ने पकड़ा फर्जी एडवाजरी फर्म का बड़ा फ्रॉड

इंदौर में फर्जी एडवाइजरी फर्म के कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. ये एडवाइजरी फर्म दक्षिण भारत के लोगों को अपनी कंपनी में निवेश कर दोगुना फायदे का लालच देते थे और ठगी का शिकार बनाते थे. पुलिस ने इनके पास से 14 करोड़ की ठगी का पता लगाया है.

Indore police caught, fake advisory firm fraud
इंदौर पुलिस की गिरफ्त में फर्जी एडवाजरी फर्म का फ्रॉड

By

Published : Apr 2, 2021, 9:13 PM IST

इंदौर। जिले में लगातार एडवाइजरी फर्म के नाम पर धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर की विजय नगर पुलिस ने एडवाइजरी फर्म के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले कुछ संचालकों को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. वहीं एक संचालक लगातार फरार चल रहा था फिलहाल विजय नगर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.

शहर की विजय नगर पुलिस ने फर्जी एडवाइजरी कंपनी पर कुछ महीने पहले भी में छापामार कार्रवाई की थी. ठगी का शिकार हुए लोगों की शिकायत के बाद एक बीर फिर आज कार्रवाई हुई. पुलिस ने इस फर्जी एडवाइजरी फर्म के 5 लोगों को मौके से पकड़ा जो इनका संचालन कर रहे थे. वहीं दो आरोपी फरार हो चुके हैं जिनमें से एक आरोपी को आज पुलिस ने पकड़ा है.

  • दक्षिण भारत के लोगों को बनाते निशाना

आरोपी घटना इस प्रकार करते थे कि कोई भी उनके जाल में फंस जाता था. एडवाइजरी कंपनी संचालित करने वाले आरोपियों का मुख्य टारगेट दक्षिण भारत के लोग रहते थे. दक्षिण भारत में रहने वाले लोगों को फोन कर अपनी कंपनी में निवेश कर दुगना फायदा देने का लालच देकर अन्य लोगों के नाम से बने फर्जी बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाते थे. जिनके पैसे आ जाते थे उस व्यक्ति से संपर्क तोड़कर अन्य व्यक्तियों को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे.

7 लाख की धोखाधड़ी करने वाली एडवाइजरी कंपनी पर पुलिस का छापा, चार आरोपी गिरफ्तार

  • अब तक कर चुके हैं 14 करोड़ की ठगी

ठगी के शिकार हुए लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की और उनको गिरफ्तार किया, वहीं जांच में खुलासा हुआ कि अभी तक आरोपी 14 करोड रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. इस पूरे मामले में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है.

  • अलग अलग खातों में कराते थे पैसे ट्रांसफर

वहीं पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि वह किसी भी व्यक्ति को जब निशाना बनाते थे तो उनसे विभिन्न बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करा लेते थे. जिस व्यक्ति का बैंक अकाउंट होता था उस व्यक्ति को ठगी के पैसे से कमीशन भी देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details