मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन चोर, कई वारदातों को दिया अंजाम - इंदौर में चोरी के मामले

इंदौर पुलिस ने ऐसे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में चोरी का माल जब्त किया है, वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jun 26, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 7:50 PM IST

इंदौर। जब से लॉकडाउन में ढील दी गई है तब से शहर में चोरी की घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. इंदौर पुलिस ने ऐसे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार चल रहे थे. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान जब्त किया है. वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

तीन चोर गिरफ्तार

इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में एक फरियादी ने पुलिस से शिकायत की थी, उसके खेत के गोदाम से लगातार खेती का सामान चोरी हो रहा है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार किया और जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह दोनों देपालपुर में रहते हैं. वह कनाडिया क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटना को अंजाम दिया करते हैं, जिसमें उन्होंने खेत में बने गो डाउन को निशाना बनाया था और खेती का समान चोरी कर फरार हो गए थे. पुलिस अन्य चोरी की घटनाओं के खुलासे की उम्मीद से लगातार गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

महिला ने पार किए लाखों के जेवर

दूसरा मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है, जहां पिछले दिनों एक महिला ने शिकायत की थी, उसके घर से 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए हैं. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि उसने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने महिला के कब्जे से सोने-चांदी के तकरीबन साढ़े पांच लाख से ज्यादा कीमत के जेवरात भी बरामद किए हैं. पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jun 26, 2020, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details