इंदौर:जिले की क्राइम ब्रांच लगातार सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो डालने वालों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक प्रभात रावल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर उसे शेयर किया था. इस पर पुलिस ने सोशल मीडिया के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया है और द्वारकापुरी पुलिस के हवाले किया है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. बात करें तो इंदौर में पिछले कुछ दिनों में क्राइम ब्रांच ने तीन से चार आरोपियों को सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है. डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि "हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो डालने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है". डीसीपी ने बताया कि आने वाले दिनों में ये कार्रवाई और तेज की जाएगी.
चाकूबाजी को अंजाम देकर फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार:इंदौर की भंवरकुआं पुलिस को काफी लंबे समय के बाद सफलता हाथ लगी है. दरअसल, चाकूबाजी को अंजाम देकर फरार चल रहे आरोपी मोंटी उर्फ संदीप को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि आरोपी के द्वारा पिछले दिनों भवर कुआं थाना क्षेत्र के पालदा इलाके में चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया, तो वह पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए फरार हो गया था. पिछले दिनों इंदौर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी क्षेत्र में ही किसी से मुलाकात करने के लिए आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पकड़े गए आरोपी पर 2 से 3 अपराध पूर्व के भी दर्ज हैं. इस मामले पर थाना भवरकुआ के जांच अधिकारी आनंद राय ने बताया कि "चाकूबाजी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. साथ में जांच अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है".