इंदौर।शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र में 13 नवंबर को गैस टंकी के फट जाने के कारण परिवार के पति-पत्नी के साथ ही उनकी बेटी गंभीर रूप से झुलस गए थे. पिछले दिनों पति की मौत हो गई तो वहीं अब पत्नी ने भी दम तोड़ दिया है. गंभीर घायल अवस्था में अभी भी 9 साल की बच्ची का उपचार इंदौर के एमवाय अस्पताल में जारी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. ये हादसा बीते 13 नवंबर को हुआ था.
घर में हुआ था ब्लास्ट : पुलिस के अनुसार राजेश के घर में गैस टंकी लीकेज होने के कारण ब्लास्ट हुआ था. इस घटनाक्रम में घर में मौजूद राजेश, उनकी पत्नी लक्ष्मी और बेटी रक्षा गंभीर रूप से झूलसे थे. गैस टंकी का विस्फोट इतना तेज था कि घर में मौजूद पूरा सामान भी जलकर खाक हो गया था. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हुए तीनों को एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. जहां पिछले दिनों राजेश की इलाज के दौरान मौत हो गई तो वहीं उनकी पत्नी लक्ष्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई है.