मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: इंदौर में एक्सीडेंट के बढ़ते मामले रोकने के लिए पुलिस की पहल, बांटे हेलमेट, दी समझाइश - बाजार थाना क्षेत्र

इंदौर में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने पुलिस ने नई पहल की है. ट्रैफिक पुलिस ने निजी कंपनी के साथ मिलकर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटे.

Indore News
ट्रैफिक पुलिस ने चलाया हेलमेट वितरण कार्यक्रम

By

Published : Mar 10, 2023, 9:12 PM IST

इंदौर।शहर में सड़क हादसों के चलते मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है. अक्सर दोपहिया वाहन सवार भारी वाहनों की चपेट में आ जाते हैं. उनके सिर पर मामूली चोट लगती है लेकिन ज्यादा खून बहना मौत की वजह बन जाती है. ऐसी मौतों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई भी की जा रही है.

ट्रैफिक पुलिस ने चलाया हेलमेट वितरण कार्यक्रमःट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को निजी कंपनी के साथ मिलकर हेलमेट वितरण कार्यक्रम चलाया. ये कार्यक्रम रिंग रोड स्थित मुसाखेड़ी चौराहे पर किया गया. इस चौराहे पर आए दिन सड़क हादसे सामने आते रहते हैं. ट्रैफिक पुलिस का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा वाहन चालक हेलमेट पहनकर वाहनों को चलाएं ताकि वे अगर सड़क हादसे का शिकार होते भी हैं तो उनके सिर में गंभीर चोट न लगे और उनकी जान बच जाए.

मृत्युदर कम करना उद्देश्य:ट्रैफिक डीसीपी महेशचन्द्र जैन ने कहा कि शहर में बढ़ते सड़क हादसों में मौतों की संख्या को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने निजी कंपनी के साथ मिलकर हेलमेट वितरण कार्यक्रम चलाया है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क हादसों में मृत्युदर को कम करना है. अगर कोई वाहनचालक दुर्घटना का शिकार होता है तो हेलमेट की वजह से उसके सिर पर गंभीर चोट नहीं आएगी और उसकी जान बच जाएगी.

Must Read:- ये भी पढ़ें

जिलाबदर बदमाश को दबोचा: इंदौर के बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले कुख्यात बदमाश राजू रैकवार को उसकी अपराधिक गतिविधियों के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देश पर जिलाबदर किया गया था. इसके बावजूद वह अपने घर पहुंचा. सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. अब उसके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है. थाना सदर बाजार के प्रभारी सतीश द्विवेदी ने बताया कि राजू पर पूर्व में ही कई मामले दर्ज हैं. इसी के चलते उसको जिलाबदर किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details