मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में CUET के माध्यम से मिलेगा प्रवेश, 1.5 लाख से अधिक छात्रों ने कराया पंजीयन - प्रवेश प्रक्रिया

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न विभागों में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जा रही है. विश्वविद्यालय में 1500 सीटों के लिए अब तक करीब 1.5 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीयन कराया है.

Indore News
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

By

Published : Apr 6, 2023, 4:38 PM IST

इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न विभागों में प्रवेश सीयूईटी के माध्यम दिया जायेगा. विश्वविद्यालय की ओर से पिछले वर्ष पहली बार की सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी की गई थी. वहीं इस बार एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ओर से आयोजित सीयूईटी परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर में संचालित विभिन्न विभागों में यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए सीयूईटी परीक्षा के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी. 1500 सीटों के लिए अब तक करीब 1.5 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीयन कराया है. वहीं पिछले वर्ष करीब 90 हजार छात्रों ने पंजीयन कराया था.

प्रवेश प्रक्रिया के दौरान छात्रों में बढ़ेगी प्रतिस्पर्धाःनेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित सीयूईटी प्रवेश परीक्षा में देश भर की 150 से अधिक यूनिवर्सिटी शामिल हैं. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के लिए पंजीयन की संख्या में इस बार काफी इजाफा हुआ है. बड़ी संख्या में पंजीयन होने के चलते प्रवेश प्रक्रिया के दौरान छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से जुड़ी खबरें...

22 यूजी कोर्स किए जाते हैं संचालितःविश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न विभागों में करीब 22 यूजी कोर्स संचालित किए जाते हैं. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ए प्लस ग्रेड होने के चलते छात्रों की पसंद बन रहा है. यही कारण है कि इस बात प्रवेश के लिए रिकॉर्ड पंजीयन हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details