मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: छात्रों के विरोध के बाद विश्वविद्यालय ने स्कूल ऑफ लॉ की विभागाध्यक्ष को हटाया, ये बने नए HOD

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ की विभागाध्यक्ष अर्चना रांका को पद से हटा दिया गया है. उन पर छात्रों ने गंभीर आरोप लगाए थे. छात्र उनके खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. अब उनकी जगह डॉ. विजय बाबू को स्कूल ऑफ लॉ का विभागाध्यक्ष बनाया गया है.

Indore News
स्कूल ऑफ लॉ के विभागाध्यक्ष को हटाया

By

Published : Mar 17, 2023, 9:40 PM IST

इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर में संचालित स्कूल ऑफ लॉ में बीते कुछ दिनों से छात्रों और विभागाध्यक्ष अर्चना रांका के बीच विवाद चल रहा था. छात्रों ने पूरे मामले की शिकायत कुलपति से की थी. बुधवार को काली पट्टी बांधकर 'छात्र परेशान, कुलपति क्यों शांत' के पोस्टर लहराए गए थे. इसके बाद कुलपति ने मामले में जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था. लगातार किए जा रहे प्रदर्शन के चलते शुक्रवार को अर्चना रांका को विभागाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. अब डॉ. विजय बाबू को स्कूल ऑफ लॉ का विभागाध्यक्ष बनाया गया है.

स्कूल ऑफ लॉ के विभागाध्यक्ष को हटाया

छात्रों ने लगाए थे गंभीर आरोपःस्कूल ऑफ लॉ की विभागाध्यक्ष अर्चना रांका और छात्रों के बीच स्पोर्ट्स डे पर विवाद शुरू हुआ था. इसके बाद छात्र लगातार विभाग के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. विभागाध्यक्ष अर्चना रांका पर छात्रों से अभद्र व्यवहार करना, उन्हें फेल करने की धमकी देना, उनकी बेटी द्वारा विभाग के कामों में दखलअंदाजी करना जैसे आरोप लगाए गए हैं. लगातार प्रदर्शनों के चलते अब अर्चना रांका को विभागाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. विश्वविद्यालय की ओर से जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्रवाई करने की बात कही गई है.

Must Read:- ये भी पढ़ें...

निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा: इस मामले में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अजय वर्मा ने बताया कि रांका पर कार्रवाई नहीं होने के चलते छात्र लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. इसके मद्देनजर निष्पक्ष जांच का हवाला देते हुए अर्चना रांका को विभागाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह डॉ. विजय बाबू को स्कूल ऑफ लॉ का विभागाध्यक्ष बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details