मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: होलकर कॉलेज में निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरा सिविल इंजीनियर, इलाज के दौरान मौत - Madhya Pradesh News

भंवरकुआं थाना क्षेत्र में स्थित होलकर कॉलेज की निर्माणधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से सिविल इंजीनियर गिर गया. आनन फानन में शख्स को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

Indore News
निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरा सिविल इंजीनियर

By

Published : Jul 19, 2023, 1:30 PM IST

बदमाशों पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित

इंदौर।भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित होलकर कॉलेज में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से सिविल इंजीनियर गिर गया, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी की अनुसार होलकर कॉलेज परिसर में नई बिल्डिंग का काम चल रहा है. इसी दौरान सिविल इंजीनियर मनीष झरने निर्माणधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर काम देख रहे थे. इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और वो नीचे गिर गए. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिसःहादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. होलकर कॉलेज के प्रिंसिपल सुरेश सिलावट भी मौके पर पहुंचे. इस मामले को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनीष कपूरिया ने बताया, "होलकर कॉलेज परिसर में नई बिल्डिंग बन रही है, जहां काम को निरीक्षण करते समय सिविल इंजीनियर गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

वहीं एक अन्य घटनाक्रम में इंदौर के इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में रहने वाली रिटायर्ड आईएएस रेणु पंत के बंगले को निशाना बनाकर पिछले दिनों बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. इस मामले की जांच में जुटी पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है और जल्द ही पकड़ने के दावे किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-

पूर्व आईएएस के बंगले में की थी चोरीःबता दें कि पिछले दिनों हथियारबंद 4 बदमाशों ने यह वारदात पूर्व आईएएस रह चुकी रेणु पंत के बंगले में पीछे के रास्ते बदमाश घुस कर अंजाम दिया. बदमाशों ने घर में मौजूद परिवार के लोगों के कमरों के गेट बंद कर बंधक बनाया और फिर अलमारी में तोड़फोड़ करते हुए लाखों रुपए के जेवरात, सरकार की ओर से मिले मेडल और नकदी को लेकर फरार हो गए. पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई है. वहीं बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हैं. इस मामले को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनीष कपूरिया ने बताया, ''सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.'' उन्होंने कहा, ''घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों पर पुलिस कमिश्नर ने 10000 का इनाम भी घोषित किया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details