इंदौर। जिले की तुकोगंज पुलिस ने एक डॉक्टर से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़ित डॉ. कपिल मंगल ने तुकोगंज थाने में शिकायत की थी कि उन्होंने एक सेमिनार में भाग लेने के लिए संयुक्त राष्ट्र से संबंधित एक वेबसाइट पर पंजीयन किया था. इसी सेमिनार के लिए उनके अलावा दुनिया भर के कई फील्डों से जुड़े लोगों ने भी पंजीयन किया था. सेमिनार में शामिल होने के लिए भरे जाने वाले फॉर्म में इन्वेस्टमेंट से संबंधित कुछ प्लान दिए गए थे. डॉ. मंगल ने इस इन्वेस्टमेंट लिंक के माध्यम से अलग-अलग निवेश किए. उन्होंने पहली बार 11 लाख रुपए डाले. इसके बाद अलग-अलग तरह से रजिस्ट्रेशन कर 62 लाख रुपए इन्वेस्ट कर दिए लेकिन कुछ भी रिटर्न नहीं मिला.
फेसबुक के माध्यम से डॉक्टर को मिला था लिंकः पीड़ित डॉ. मंगल ने शिकायत में बताया कि फेसबुक के माध्यम से संबंधित लिंक के बारे में जानकारी लगी थी. इसके आधार पर उन्होंने उसमें काफी इन्वेस्टमेंट कर दिया. मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरे मामले के मास्टर माइंड के तौर पर आदित्यनाथ गोडबोले का नाम सामने आया. इसके बाद पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर उसे पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हैदराबाद में भी इसी तरह का प्रकरण दर्ज हो चुका है.