इंदौर।भारतीय रेलवे ट्रेन के साथ-साथ स्टेशनों को आधुनिक करने जा रहा है. केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इंदौर रेलवे स्टेशन के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को भी विकसित किया जाएगा. रतलाम मंडल के 2 स्टेशनों को इस योजना के तहत शामिल किया गया है. इसमें लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन और देवास स्टेशन शामिल है. लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है.
एमपी में 78 स्टेशनों का होगा विकास:रेलवे मध्यप्रदेश के 78 स्टेशनों को आधुनिक विकसित करने जा रहा है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के कुल 1275 स्टेशन शामिल हैं. जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार अमृत भारत स्टेशन योजना में लक्ष्मीबाईनगर रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है. यहां आधुनिक सुविधाएं जुटाई जाएंगी. स्टेशन बिल्डिंग के अग्रभाग में सुधार रूफ प्लाजा आधुनिक प्रवेश द्वार वेटिंग हॉल वाई-फाई एस्केलेटर सीसीटीवी कैमरे जैसी सुविधाएं जुटाई जाएंगी.
राजबाड़ा की तर्ज पर होगा निर्माण:पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मुख्य स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है. जिसके तहत शहर की विशेषता और विरासत के आधार पर इन स्टेशनों का स्वरूप तैयार किया जाएगा. इंदौर रेलवे स्टेशन को इंदौर की पहचान और विरासत राजवाड़ा की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. उज्जैन स्टेशन का पुनर्निर्माण काशी महाकाल थीम पर होगा. महाकाल मंदिर तक जाने के लिए स्टेशन से रोप-वे भी बनेगा.