इंदौर। 4 दिनों से जेल में बंद विधायक आकाश विजवर्गीय आज सुबह रिहा हो गए रिहाई ही के साथ ही आकाश विजयवर्गीय नगर निगम को अब किस तरह की चुनौती देते हैं. यह आने वाले समय में ही देखा जाएगा लेकिन नगर निगम ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए, जिस मकान को लेकर विवाद हुआ था उसे जमीदोज करने के लिए कमर कस ली है.
उसी मकान को पहले तोड़ेगा निगम अमला, जिसको लेकर आकाश ने की थी निगम कर्मी की पिटाई - MP News
इंदौर में जिस मकान को लेकर नगर निगम और विधायक आकाश के बीच विवाद हुआ था निगम अमले ने उसे जमीदोज करने के लिए कमर कस ली है, जल्द ही नगर निगम मकानों को गिराने की कार्रवाई शुरू करने वाला है.
आकाश विजयवर्गीय का जिस मकान को लेकर विवाद हुआ था उस मकान पर इंदौर नगर निगम पर जल्द ही रिमूवल की कार्रवाई करने वाला है. इसको लेकर इंदौर नगर निगम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, वहीं निगम ने पुलिस अधिकारियों को लिखित में मंगलवार को फोर्स उपलब्ध करवाने की बात कही है. यदि फोर्स उपलब्ध हो जाती है तो निगम कर्मचारी गंजी कंपाउंड स्थित मकान को गिरा देंगे.
नगर निगम ने 26 अन्य मकानों की भी सूची तैयार की हुई है, जिन्हें बारिश से पहले इंदौर नगर निगम गिराने की प्लानिंग कर रहा है. आकाश की मारपीट के कारण पूरी योजना को रोकना पड़ा था. आकाश की रिहाई के बाद अब फिर से इंदौर नगर निगम जर्जर मकानों पर अतिक्रमण की कार्रवाई करेगा और शुरुआत भी उसी मकान से करेगा, जिस मकान को लेकर आकाश विजयवर्गीय ने निगम कर्मचारी को पीटा था. फिलहाल, देखना होगा कि इस पूरे विवाद के बाद नगर निगम आकाश को किस तरह की चुनौती देता है.