मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Manmad Rail Project: इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन की DPR तैयार, 22 हजार करोड़ की इस योजना से ट्रैक पर आएंगे MP के आदिवासी जिले - Tribal districts of MP will come on track

सालों से लंबित पड़ी इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन की डीपीआर तैयार हो गई है. इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन कुल 268 किलोमीटर की होगी, जिसमें धुले से मनमाड़ के बीच 50 किलोमीटर पर कार्य चल रहा है. इंदौर से मनमाड़ के बीच 34 रेलवे स्टेशन बनेंगे.

Indore Manmad rail line DPR ready
इंदौर से मनमाड़ के बीच 34 रेलवे स्टेशन बनेंगे

By

Published : Aug 6, 2023, 8:21 AM IST

इंदौर।कई दशकों से रेलवे नेटवर्क और रेल सुविधाओं को तरस रहे मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल के जिले अब रेल नेटवर्क से जुड़ सकेंगे. दरअसल कई वर्षों से लंबित इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन की डीपीआर आखिरकार तैयार हो गई है. जिसके बाद 22000 करोड़ की यह योजना केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत किए जाने के बाद इस वृहद योजना का कार्य शुरू किया जा सकेगा.

268 किलोमीटर की होगी रेल लाइन:गौरतलब है कई दशकों से अधूरी पड़ी इंदौर मनमाड़ रेल परियोजना को धरातल पर लाने का काम एक बार फिर बमुश्किल शुरू हो सका है. इंदौर सांसद शंकर लालवानी के मुताबिक, इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन की डीपीआर यानी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट आखिरकार तैयार हो गई है. जिसे सेंट्रल रेलवे ने रेलवे बोर्ड में प्रस्तुत कर दिया है. फिलहाल डीपीआर रिपोर्ट में जो प्रमुख तथ्य उनके मुताबिक इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन कुल 268 किलोमीटर की होगी, जिसमें धुले से मनमाड़ के बीच 50 किलोमीटर पर कार्य चल रहा है. इसके अलावा शेष 218 किलोमीटर के लिए 2200 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करना होगा.

इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन की डीपीआर तैयार

इंदौर से मनमाड़ के बीच 34 रेलवे स्टेशन बनेंगे:वही, इस ट्रैक पर करीब 300 छोटे बड़े ब्रिज भी बनेंगे. इस लाइन के लिए नोट अनल भी प्रस्तावित है, जिसकी लंबाई करीब 20 किलोमीटर से ज्यादा होगी. इंदौर से मनमाड़ के बीच 34 रेलवे स्टेशन बनेंगे. इसके अलावा मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के 6 जिले जिनमें इंदौर, धार, खरगोन, बड़वानी, धुले और नासिक डबल लाइन के रेलवे नेटवर्क से जुड़ जाएंगे. जाहिर है मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल से जुड़े जिलों में रेलवे नेटवर्क स्थापित होने से न केवल प्रदेश के पश्चिमी हिस्से का व्यापारिक लिहाज से विकास हो सकेगा, साथ ही इस रेलवे लाइन से मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी का देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सीधा नेटवर्क जुड़ सकेगा. सके अलावा इंदौर से मुंबई एवं दक्षिण के राज्यों के बीच भी इस रेलवे नेटवर्क के कारण कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी.

Also Read:

परीक्षण कर नीति आयोग को रिपोर्ट भेजेगा रेलवे: गौरतलब है पिछले दिनों इंदौर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इंदौर रेलवे स्टेशन का दौरा किया था. उस दौरान भी इस प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने विस्तृत चर्चा की थी. उसी दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंदौर से जुड़े सभी प्रोजेक्ट की रिपोर्ट 2 दिनों में दिल्ली भेजने के निर्देश दिए थे. वहीं, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल लाहोटी के जरिए भी इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन के सर्वे को जल्द पूर्ण करने की मांग की गई थी. नतीजतन रेल मंत्रालय की पहल पर आखिरकार यह डीपीआर तैयार हो गई है. अब रेलवे बोर्ड इस रिपोर्ट का परीक्षण कर नीति आयोग को भेजेगा. जिसके बाद नीति आयोग से स्वीकृति मिलने के बाद वित्त मंत्रालय में यह रिपोर्ट प्रस्तुत होगी उसके बाद मोदी सरकार कैबिनेट में इस योजना पर अंतिम मुहर लगाएगी.

सुमित्रा महाजन ने उठाई थी मांग:गौरतलब है इंदौर की पूर्व सांसद और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन के लिए लगातार मांग उठाई थी. पूर्व में यह प्रोजेक्ट 4 एजेंसी मिलकर करने वाली थी लेकिन वित्तीय कारणों से कई सालों से यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया. जिसके फलस्वरूप इस योजना में खर्च होने वाली राशि भी लगभग दुगनी हो चुकी है. अब रेल मंत्रालय ने खुद इस कार्य को करने का फैसला किया है जिसके कारण 1 साल में यह कार्य गति पकड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details