इंदौर। देश के सबसे साफ शहर इंदौर को एक और खिताब मिला है. FSSAI ने खजराना गणेश मंदिर को सेफ भोग प्लेस घोषित किया है. सेफ भोग प्लेस मंदिर घोषित होने के बाद पुजारी और भक्तों में काफी खुशी का माहौल है.
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर को मिला सेफ भोग प्लेस का खिताब - इंदौर न्यूज
सफाई में नंबर वन इंदौर को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. जिसे भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने सेफ भोग प्लेस घोषित किया है.
दुनियाभर के लोगों की आस्था का केंद्र और देश के टॉप टेन मंदिरों में शामिल खजराना गणेश मंदिर को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने सेफ भोग प्लेस घोषित किया है. मतलब यहां मिलने वाले लड्डू प्रसाद और अन्न क्षेत्र में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता प्रमाणित हो गई है. करीब 6 माह पहले महाकाल मंदिर को देश का पहला सेफ भोग प्लेस मंदिर घोषित किया गया था, जिसके बाद अब खजराना मंदिर भी सेफ भोग प्लेस मंदिर है.
इंदौर प्रशासनिक अधिकारियों की मेहनत भी रंग लाई है, जो खजराना गणेश मंदिर को लेकर लगातार अभियान चला रहे है. वहीं स्वच्छता में लगातार खिताब हासिल कर रहे इंदौर को एक और खिताब मिलने के बाद शहर की ख्याति सभी जगह फैल रही है.