मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिजियाना ग्रुप और कौटिल्य एकेडमी पर इनकम टैक्स का शिकंजा, आज हो सकते हैं बड़े खुलासे - indore main tax chori

इंदौर में बीते तीन दिन से चल रही कार्रवाई में अब इनकम टैक्स विभाग (income tax department indore) को डिजियाना ग्रुप और कौटिल्य एकेडमी के बारे में कई प्रमाण मिले हैं. टीम सोमवार को कई खुलासे कर सकती है. आईटी विभाग को कौटिल्य एकेडमी में 50 करोड़ रुपये के टैक्स चोरी करने के सबूत मिले हैं.

Kautilya Academy indore
कौटिल्य एकेडमी

By

Published : Nov 29, 2021, 2:02 PM IST

इंदौर। इनकम टैक्स विभाग (income tax department indore) ने एक बार फिर इंदौर के बड़े कारोबारियों (businessman in indore) के यहां दबिश दी है. पिछले 3 दिनों से टीम शहर में कार्रवाई कर रही है. यह कार्रवाई इंदौर के बड़े कारोबारी डिजियाना ग्रुप के विभिन्न संचालकों और कौटिल्य एकेडमी के संचालक के घर और दफ्तर पर हो रही है.

250 करोड़ों से अधिक का हुआ खुलासा
इनकम टैक्स विभाग अब तक कई बड़े खुलासे कर चुका है. अब टीम को डिजियाना ग्रुप के बारे में भी कई रोचक प्रमाण मिल रहे हैं. डिजियाना ग्रुप (Digiana Group indore) के यहां छापेमारी में कई बोगस संचालक सामने आए हैं. इनके नाम पर कंपनी के कई कामकाज चल रहे थे. जबकि यह बोगस संचालक इंदौर में छोटे-मोटे काम काज कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं.

एमपी में ओमीक्रोन! साउथ अफ्रीका से आई महिला ने एमपी को डराया, एक सप्ताह में 111% बढ़े कोरोना केस, हिट लिस्ट में इंदौर और भोपाल

इस पूरे मामले में एक सीए को इनकम टैक्स विभाग ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. उससे भी पूछताछ जारी है. आने वाले समय में इनकम टैक्स विभाग को कई और पुख्ता प्रमाण डिजियाना ग्रुप के बारे में मिल सकते हैं. डिजियाना ग्रुप के यहां अभी तक ढाई सौ करोड़ रुपए का इनकम टैक्स चोरी करने का मामला सामने आया है.

कौटिल्य एकेडमी पर 50 करोड़ का खुलासा
इनकम टैक्स विभाग डिजियाना ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है. वहीं कौटिल्य एकेडमी (Kautilya Academy indore) के संचालक के साथ ही दफ्तर पर भी लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. 3 दिनों में टीम को कौटिल्य एकेडमी के बारे में कई बड़े प्रमाण मिले हैं. इस दौरान करीब 50 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है.

डिजियाना ग्रुप ने कम्प्यूटर दुकान से शुरू किया था कामकाज
बता दे कि इंदौर के साथ ही एमपी में डिजियाना ग्रुप का काफी लंबा चौड़ा कामकाज फैला है. डिजियाना ग्रुप के मुख्य संचालक ने अपना कामकाज कंप्यूटर की दुकान से शुरू किया था. इसके बाद वह कई राजनेताओं के संपर्क में आए. इसके बाद उन्होंने मध्यप्रदेश में रेत की बड़ी-बड़ी खदानों को लिया और अपना कामकाज शुरू किया. देखते ही देखते कुछ ही वर्षों में मध्यप्रदेश के करोड़पतियों में गिने जाने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details