मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore फिल्म पठान के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने अर्थी निकालकर किया विरोध, कड़ी चेतावनी दी - सिनेमाघर संचालकों को चेतावनी

फिल्म पठान का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इंदौर में अब हिंदू जागरण मंच ने भी फिल्म को लेकर मोर्चा (Indore Hindu Jagran Manch protested) खोल दिया है. इंदौर के बड़े गणपति चौराहे पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फ़िल्म पठान और फिल्म के अभिनेता शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण की पोस्टर लगाकर अर्थी बनाई और विरोध प्रदर्शन किया.

Hindu Jagran Manch protested against film Pathan
फिल्म पठान के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने अर्थी निकालकर किया विरोध

By

Published : Dec 26, 2022, 12:41 PM IST

फिल्म पठान के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने अर्थी निकालकर किया विरोध

इंदौर। फिल्म पठान का विरोध अलग-अलग तरह से हिंदूवादी संगठन करने में जुटे हुए हैं. पिछले दिनों गृह मंत्री ने भी फिल्म के सीन पर आपत्ति जताई थी. फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा जिस तरह से भगवा कलर की बिकनी में डांस किया गया, उस पर आपत्ति करते हुए फिल्म से सीन निकालने के बाद सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की मांग की जा रही है.

सिनेमाघर संचालकों को चेतावनी :हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फिल्म पठान, फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पोस्टर लगाकर एक अर्थी बनाई और उसका क्षेत्र में भ्रमण करवाया. इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौजूद थे. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि इंदौर के किसी भी सिनेमाघर मालिक ने इस फिल्म को प्रदर्शित किया तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

नहीं थम रहा फिल्म पठान का विरोध, सीहोर में बजरंग दल ने फूंका शाहरुख खान का पुतला

कोई भी व्यक्ति फिल्म न देखे :मंच ने कहा है कि जो भी इस फिल्म को देखने जाएंगे, वह अपनी जिम्मेदारी पर जाएं. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में हिंदू जागरण मंच फिल्म पठान को लेकर किस तरह से आगे विरोध प्रदर्शन करता है. जिला संयोजक, हिन्दू जागरण मंच कन्नू मिश्रा ने चेतावनी दी है कि इस फिल्म को इंदौर में नहीं चलने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details