मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Mobile Loot लुटेरों का गिरोह गिरफ्तार, 6 बदमाशों से 40 मोबाइल बरामद - 6 बदमाशों से 40 मोबाइल बरामद

इंदौर पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले एक गिरोह को दबोचा है. इन 6 बदमाशों से 40 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

Indore Gang of robbers arrested
लुटेरों का गिरोह गिरफ्तार 40 मोबाइल बरामद

By

Published : Feb 24, 2023, 4:56 PM IST

लुटेरों का गिरोह गिरफ्तार 40 मोबाइल बरामद

इंदौर।भवर कुआं थाना क्षेत्र में एक के बाद एक मोबाइल लूट की वारदातें सामने आ रही थीं. पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से कुछ आरोपियों को चिह्नित किया और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह को पकड़ा. जिनके पास से 40 से अधिक मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किए हैं. आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ की योजना बनाई और विभिन्न जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

बदमाशों के पहले से आपराधिक रिकॉर्ड :इसी कड़ी में पुलिस को एक व्यक्ति सस्ते दामों पर मोबाइल बेचने वाला मिला. उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 6 आरोपियों से 40 से अधिक मोबाइल बरामद किए हैं. मामले की जांच में पुलिस जुटी है. आरोपियों के विभिन्न थानों पर कई आपराधिक रिकार्ड भी हैं. वहीं पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में आरोपी कई और वारदातों का खुलासा कर सकते हैं. थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया का कहा है कि इनसे लूट की कई वारदात सामने आ सकती हैं.

Must Read: अपराध से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें ...

विरोध में वकीलों ने नहीं किया काम :इंदौर के जिला कोर्ट के एडवोकेट ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिनी कार्य से विरत रहे. इस दौरान जिला कोर्ट में एडवोकेट ने नारेबाजी भी की. मध्य प्रदेश के समस्त न्यायलयों में आज एक दिनी हड़ताल एडवोकेट संघ के द्वारा की गई. बता दें कि पिछले दिनों हाईकोर्ट ने पिछले दिनों एक आदेश दिया कि मध्यप्रदेश के जितने भी जिला कोर्ट और हाई कोर्ट हैं, वहां पर मौजूद वकील अपने से संबंधित 25 से अधिक प्रकरणों का निराकरण 3 महीने के अंदर करें. जब इस बात की जानकारी मध्यप्रदेश के बार एसोसिएशन को लगी तो उन्होंने इस फैसले को लेकर हड़ताल पर जाने की घोषणा की. इसी के तहत इंदौर की जिला कोर्ट के वकीलों ने भी कार्य से विरत रहते हुए प्रतिकार दिवस मनाया. गोपाल कचोलिया, अध्यक्ष बार एसोसिएशन का कहना है सभी वकील एकजुट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details