इंदौर।भवर कुआं थाना क्षेत्र में एक के बाद एक मोबाइल लूट की वारदातें सामने आ रही थीं. पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से कुछ आरोपियों को चिह्नित किया और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह को पकड़ा. जिनके पास से 40 से अधिक मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किए हैं. आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ की योजना बनाई और विभिन्न जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
बदमाशों के पहले से आपराधिक रिकॉर्ड :इसी कड़ी में पुलिस को एक व्यक्ति सस्ते दामों पर मोबाइल बेचने वाला मिला. उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 6 आरोपियों से 40 से अधिक मोबाइल बरामद किए हैं. मामले की जांच में पुलिस जुटी है. आरोपियों के विभिन्न थानों पर कई आपराधिक रिकार्ड भी हैं. वहीं पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में आरोपी कई और वारदातों का खुलासा कर सकते हैं. थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया का कहा है कि इनसे लूट की कई वारदात सामने आ सकती हैं.