इंदौर। मुंबई के बाद प्रदेश में इंदौर ही ऐसा इकलौता शहर है, जहां गणेश उत्सव को आज भी पुरानी परंपरा और उत्सव के साथ हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. करीब 130 साल पुरानी अनंत चतुर्दशी पर चल समारोह निकालने की परंपरा इस बार फिर भव्य रूप में निभाई जाएगी. जहां शहर भर के लोग अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाले चल समारोह का हिस्सा बनेंगे. इस समारोह में आकर्षण का केंद्र होगी मिल मजदूरों द्वारा तैयार की गई विभिन्न झांकियां, जो आज भी अंचल के लाखों श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों के लिए परंपरा और आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इंदौर जिला प्रशासन, नगर निगम और अन्य संस्थाओं ने इस आयोजन के लिए अपने-अपने स्तर पर व्यापक इंतजाम भी किए हैं. Indore Ganesh Utsav, Indore Mill workers prepare tableau,Indore Ganesh Utsav 2022
Indore Ganesh Utsav यहां 130 साल से अनंत है चतुर्दशी का झांकी महोत्सव, जोरो-शोरो पर चल रही तैयारियां
कोरोना काल में दो साल तक त्योहारों को धूमधाम से ना मना पाने के चलते इस बार लोग हर त्योहार बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं. वहीं इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर चल समारोह निकालने की परंपरा इस बार भव्य रूप में निभाई जाएगी. शहर में अनंत चतुर्दशी की तैयारियां जोरो-शोरो पर चल रही है. नगर निगम और जिला प्रशासन तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं. Indore Ganesh Utsav, Indore Mill workers prepare tableau, Indore Anant Chaturdashi
पारंपरिक कलाकारों ने तैयार की झांकियां:इंदौर में झांकी निकालने की परंपरा के साथ यहां पर झांकियां तैयार करने वाले भी कारीगर मौजूद हैं. इस बार त्यौहार को पूरे उत्साह से मनाए जाने के कारण इन कारीगरों ने अलग-अलग ढंग से विभिन्न धार्मिक पात्रों को अपनी झांकियों में साकार किया है. राजकुमार मिल की झांकी में बाल गणेश दर्शाए गए हैं, जिसमें हाइड्रोलिक प्रयोग के जरिए गणेश जी नित्य करते नजर आएंगे. इसी प्रकार राष्ट्रीय झांकी में मेरा रंग दे बसंती चोला प्रस्तुत होगा. एक अन्य झांकी में शिव जी का अभिषेक एवं महात्मा गांधी पदयात्रा करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा शहर के 50 से अधिक अखाड़े झांकी मार्ग पर सड़क पर अपने करतब दिखाएंगे. वहीं 2 दर्जन से ज्यादा मिलों की झांकियां अलग-अलग रूप में अनंत चतुर्दशी का चल समारोह देखने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे. इसके अलावा स्वदेशी मिल होप टेक्सटाइल मालवा मिल राजकुमार मिल समेत इंदौर विकास प्राधिकरण की झांकियां भी रोचक ढंग से तैयार की गई है.
गाना गाते नजर आएंगे कैलाश विजयवर्गीय: परंपरा बनाए रखने के लिए आर्थिक सहयोग: शहर में अनंत चतुर्दशी पर झांकियां निकालने की परंपरा बनाए रखने के लिए इस बार नगर निगम इंदौर विकास प्राधिकरण के अलावा कांग्रेस नेताओं ने भी अपने-अपने स्तर पर झांकी निर्माताओं और मिल मजदूरों को आर्थिक सहयोग दिया है. इसके अलावा 12 से अधिक झांकियां अलग-अलग संस्थाओं द्वारा निकाली जा रही है. इसमें कनकेश्वरी इन्फोटेक से लेकर भाजपा नेताओं की भी झांकियां शामिल है, एक झांकी में खुद कैलाश विजयवर्गीय गानों की धुनों पर गीत गाते हुए नजर आएंगे.(Indore Ganesh Utsav) (Indore Mill workers prepare tableau) (Indore Anant Chaturdashi )