इंदौर।शहर में फर्जी एडवाइजरी के नाम पर लगातार धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसके बाद भी ऐसी फर्जी एडवाइजरी कंपनियों पर अंकुश लगता हुआ नजर नहीं आ रहा है. ऐसे ही एक मामले में खजराना पुलिस ने कानपुर निवासी पंकज शर्मा की शिकायत पर फॉरेक्स ट्रेडिंग एडवाइजरी कंपनी के सुमित और 1 मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है.
प्रॉफिट के नाम पर ले लिए 11 लाख:पीड़ित ने पुलिस को बताया कि, ''3 महीने पहले आरोपियों ने उससे संपर्क कर शेयर बाजार में मोटे मुनाफे का झांसा दिया था. विभिन्न तरह से इन्वेस्टमेंट कर 11 लाख रुपए ले लिए थे. इसके बाद संबंधित लोगों ने न तो 11 लाख रुपए का कोई प्रॉफिट पहुंचाया और न ही पैसे वापस लौटाए.''