इंदौर।शहर के गोकुलदास अस्पताल में गुरूवार शाम को अचानक हुई 4 लोगों की मौत के मामले में आखिरकार अस्पताल के खिलाफ जांच शुरू हो गई है. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम कल रात ही मौके पर पहुंची थी. जहां टीम ने अस्पताल के पूरे दिन के इलाज संबंधी तमाम दस्तावेज की जांच की गई. मामले से संबंधित सभी दस्तावेज सील कर लिए गए हैं. ये भी सामने आया है कि अस्पताल का लाइसेंस भी अस्थायी तौर पर रद्द किया गया है.
जांच में जुटा प्रशासन
घटनाक्रम की जांच के बाद इंदौर सीएमएचओ डॉ प्रवीण जाड़िया ने बताया कि जिन 5 मौतों का जिक्र वायरल वीडियो में किया जा रहा था. उसकी जांच की गई. जिसमें सामने आया है कि अस्पताल में 4 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है. साथ ही ये भी सामने आया है कि मौत आधे घंटे के अंतराल में नहीं बल्कि 1 घंटे 45 मिनट के अंतराल में हुई है.
CMHO डॉ. प्रवीण जड़िया ने क्या कहा
सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया के मुताबिक गुरुवार दिन में 11 45, 3.20 , 4.30 और 5.30 बजे 4 मरीजों की मौतें हुईं. इनमें से तीन मरीजों में कोरोना संक्रमण की जांच निगेटिव आई थी. जबकि एक संदिग्ध मरीज था. जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. मरीजों की मौत का कारण क्या है, ये जानने के लिए दस्तावेजों की जांच की जा रही है. साथ ही क्या ट्रीटमेंट दिया जा रहा था उसकी भी जांच की जा रही है. सभी दस्तावेज को सील कर दिया गया है.