इंदौर।विजय नगर थाना पुलिस ने आरोपी अरविंद नेतराम के पास से बीएमडब्ल्यू कार भी जब्त की है. जांच में यह बात सामने आई कि दुबई में रहते हुए फरार दंपती ने घोटाले के पैसों से अय्याशी की. इस बारे में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. यह बात भी सामने आई है कि घोटाले की रकम इन्होंने अपने रिश्तेदारों को भी दी है. आने वाले दिनों में कई और रिश्तेदारों के पास से पुलिस रिकवरी कर सकती है.
Indore Trading Scam : फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाले के आरोपी अरविंद नेताम से पूछताछ जारी, दुबई में पानी की तरह उड़ाई रकम - आरोपी अरविंद नेताम से पूछताछ जारी
500 करोड़ के फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाले में पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर जल्द ही कुछ आरोपियों को पुलिस पकड़ सकती है. इंदौर के विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों जबलपुर से अरविंद नेतराम को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था. मामले की जांच जारी है. प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि 6 महीने फरारी के दौरान दुबई में नेतराम दंपती रहा. इस दौरान उन्होंने वहां जमकर खर्च किया था. (Indore Forex trading scam) (Accused Arvind Netam questioned) (Money spend in Dubai)
फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाले के आरोपी अरविंद नेताम से पूछताछ जारी
आरोपी पर और धाराएं बढ़ सकती हैं :आरोपी अरविंद नेतराम ने कई जानकारियां पुलिस को दी हैं. वहीं, कई फरियादी शिकायत लेकर थाने पर पहुंच रहे हैं. अरविंद नेताम के खिलाफ और भी कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जा सकता है. डीसीपी सम्पत उपाध्याय का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है. (Indore Forex trading scam)
(Accused Arvind Netam questioned) (Money spend in Dubai)
Last Updated : Oct 28, 2022, 3:28 PM IST