मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कर्रवाई, बड़ी मात्रा में गेहूं-चावल जब्त - indore latest news

इंदौर में खाद्य विभाग ने अवैध अनाज भंडारण करने वालों के खिलाफ करवाई की है. कर्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में गेहूं और चावल जब्त किया गया है.

indore food department strict
इंदौर खाद्य विभाग सख्त

By

Published : Apr 21, 2023, 11:59 AM IST

राशन की कालाबाजारी पर इंदौर में एक्शन

इंदौर। शहर में सरकारी राशन की कालाबाजारी करने पर खाद्य विभाग की टीम ने शिकंजा कसा है. खाद्य विभाग के कनिष्ठ अधिकारी सोमेश डाबर ने बताया कि विभाग को मल्हारगंज थाना क्षेत्र के कड़ाबीन में एक मकान में अवैध भंडारण की सूचना मिली थी. जिसके बाद विभाग ने दबिश देकर बड़ी मात्रा में गेहूं और चावल जब्त किया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मामला इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के कडाबिन का है. कडाबिन मस्जिद के सामने एक मकान में अवैध गेहूं-चावल का भंडारण किया जा रहा था. खाद्य विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, हितग्राहियों को मिलने वाले गेहूं-चावल का भंडारण कर महंगे दाम में बाजार में बेचा जा रहा है. सूचना के आधार पर खाद्य विभाग की टीम ने एक ऑटो का पीछा किया. इस दौरान ऑटो में 3 बोरा चावल मिला, जिसे खाद्य विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है.

इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरुर पढ़ें...

आरोपियों पर होगी कार्रवाई:ऑटो चालक इस मकान में चावल देने और भंडारण करने जा रहा था. जब मकान का ताला खोलकर देखा गया तो उसमें बड़ी मात्रा में चावल-गेहूं मिला. जिस मकान में इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया वह क्षेत्र के एक दबंग मुस्लिम नेता का बताया जा रहा है. जब खाद्य विभाग की टीम यहां कार्रवाई करने पहुंची तो दबंग नेता ने कार्रवाई नहीं करने के लिए दबाव बनाया, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने उचित कार्रवाई करने की बात कह कर घर में लगे ताले को खुलवाया. अंदर देखा तो उसमें पैकिंग करने के सामान के साथ बड़ी मात्रा में चावल-गेहूं मिला. अधिकारी द्वारा बताया जा रहा है कि, आने वाले दिनों में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details