इंदौर।भोपाल के सतपुड़ा भवन की आग अभी बुझी ही थी कि प्रदेश के सबसे बड़े शहर में भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है. इंदौर स्थित मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी चोईथराम मंडी से अचानक बुधवार की दोपहर आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं. देखते ही देखते आग पूरे मंडी परिसर में फैल गई. धुंए का ऐसा काला गुबार उठा कि चारों तरफ अंधेरा छा गया. मौके पर तत्काल दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया और साथ ही आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू हुईं. फायर ब्रिगेड की एक दर्जन के करीब गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया. साथ ही आस पास रेस्क्यू ऑपरेशन भी लॉन्च कर दिया ताकि अगर कोई आग की चपेट में हो तो उसे बचाया जा सके.
आर्थिक राजधानी इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित चोइथराम मंडी परिसर में मौजूद फ्रूट मार्केट में अचानक आग लग गई. इस आगजनी ने पूरे फ्रूट मार्केट को जलाकर खाक कर दिया. घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि फ्रूट मार्केट में विकराल आग लगी हुई है (Indore Fire Breaks Out Choithram Mandi). इस आगजनी की जैसे ही सूचना मिली हूटर बजाती दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.