Indore Suicide: GSITS में इंजीनियरिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - जीएसआईटीएस
इंदौर के GSITS में एक इंजीनियरिंग की छात्रा ने सुसाइड कर लिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे की जांच पड़ताल की, जिसमें पुलिस को सुसाइड नोट हाथ लगा है. सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह पांच विषय में फेल होना बताया जा रहा है.
GSITS इंजीनियर छात्रा ने की सुसाइड
By
Published : Jun 1, 2023, 5:38 PM IST
GSITS में इंजीनियरिंग की छात्रा ने की आत्महत्या
इंदौर।आर्थिक राजधानी इंदौर में सुसाइड के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के जीएसआईटीएस में पढ़ने वाली एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में सुसाइड कर लिया. वहीं मृतक छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से मृतक छात्रा का सुसाइड नोट बरामद किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
इंजीनियरिंग छात्रा की मौत: इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में मौजूद देश के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज जीएसआईटीएस में छात्रा पढ़ रही थी. उसने GSITS में बने हॉस्टल में कमरे में आत्महत्या कर लिया है. बताया जा रहा है कि खरगोन की रहने वाली छात्रा 1 साल पहले ही कॉलेज में पढ़ने के लिए आई थी. कॉलेज से वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी. वो फर्स्ट ईयर में थी, उसने सुसाइड नोट में फेल होने के बारे में भी जानकारी दी है.
डिप्रेशन में थी छात्रा:छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि "वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की पढ़ाई ठीक तरह से नहीं कर पा रही है और जिस तरह से उसने पिछले दिनों फर्स्ट ईयर के सेकंड सेम का एग्जाम दिया और जब 15 दिन पहले उसका रिजल्ट आया तो 5 सब्जेक्ट में फेल हो गई. जिसके कारण वह काफी डिप्रेशन में आ गई. वह काफी परेशान रहने लगी. साथ ही इस बात की जानकारी उसने अपने परिजनों को भी दे दी थी, लेकिन परिजनों ने उसे समझाइश भी दी थी कि जल्द ही वह अव्वल नंबर में पास हो जाएगी." गुरुवार वह कॉलेज में लगने वाली क्लास में नहीं गई और हॉस्टल में ही रही. वहीं, उसके साथ पढ़ने वाली दो सहेलियां कॉलेज में पढ़ाई के लिए गईं, जब वे वापस अपने हॉस्टल के रूम में आईं तो देखा कि छात्रा ने कमरे में सुसाइड कर लिया. इसके बाद अन्य छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन को पूरे मामले की जानकारी दी.
जांच में जुटी है पुलिस: वहीं, इस पूरे मामले में तुकोगंज के थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने कहा कि "देश के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज GSITS में छात्रा इंजीनियर की पढ़ाई कर रही थी. वहीं, डिप्रेशन में आकर उसने सुसाइड कर लिया. वह पांच विषय में फेल बताई जा रही है. उसके पास सुसाइड नोट मिला है. पुलिस सुसाइड नोट की जांच पड़ताल कर रही है."