इंदौर।शहर के एमआइजी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता की शादी जहांगीराबाद के नीलेश चौरसिया के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन पीड़िता का पति दहेज के लिए दबाव बनाने लगा. जब पीड़िता ने इस बात का विरोध किया तो पति ने मारपीट करना शुरू कर दिया. परेशान होकर पीड़िता अपने मायके पहुंची और मामले की शिकायत एमआईजी थाने में दर्ज करा दी. एमआईजी पुलिस ने आरोपी पति सहित अन्य लोगों पर दहेज का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
पति मांग रहा था लाखों का दहेज:इंदौर के महिला थाने पर दर्ज किए गए मामले में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, उसकी शादी इंदौर के एक डॉक्टर से हुई थी. अचानक पति सहित सास-ससुर और ननद 15 लाख रुपये दहेज के रूप में लाने की बात कह कर परेशान करने लगे. दहेज के लिए मना किया तो मारपीट की जाने लगी. अंत में परेशान होकर मामले की शिकायत महिला थाने पर की गई है.