मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन ने ऐसे रोका इंदौर जिला जेल में कोरोना वायरस का प्रवेश - corona free indore jail

कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके इंदौर शहर में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, पर जेल प्रशासन के सुरक्षा इंतजाम काफी कारगर साबित हो रहे हैं, जिसके चलते अब तक कैदियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सका है.

District jail
जिला जेल

By

Published : May 27, 2020, 7:13 PM IST

Updated : May 27, 2020, 9:02 PM IST

इंदौर। प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज इंदौर में हैं, यहां कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन शहर की जिला जेल में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है, ईटीवी भारत से जेल अधीक्षक ने बताया कि कैसे उन्होंने जिला जेल में कोरोना संक्रमण से बचाव के इंतजाम किए हैं. जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने बताया कि जिला जेल में करीब 900 से ज्यादा कैदी हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन यहां कोरोना का संक्रमण रोकने में सफल रहा है.

जेल अधीक्षक से बातचीत

उन्होंने कहा कि कैदियों को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन कराया जा रहा है, जो भी नए बंदी जेल के अंदर आते हैं, सबसे पहले उन्हें 14 दिन के लिए जेल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा जाता है. इस दौरान उनके स्वास्थ्य की समय-समय पर मॉनिटिरिंग की जाती है. यदि उनके स्वास्थ्य में किसी तरह की गड़बड़ी नजर आती है तो उसे तत्काल ट्रीटमेंट दिया जाता है.

जेल के अंदर बने हॉस्पिटल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर्स की दो शिफ्ट लगाई गई है. कैदियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाता है. कैदियों को साफ-सफाई से रहने के निर्देश दिए गए हैं. यही वजह है कि पिछले 60 दिनों में जिला जेल में अभी तक कोई भी बंदी कोरोना संक्रमित नही हुआ है. इस जेल में बड़ी तादात में कैदियों को रखा जाता है.

Last Updated : May 27, 2020, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details