मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore DAVV: B.ed प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने लगाए मूल्यांकन में गड़बड़ी के आरोप, पुनर्मूल्यांकन की मांग, मात्र 43 फीसद विद्यार्थी पास

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गए B.ed प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट में 43% छात्र उत्तीर्ण हुए थे. बड़ी संख्या में छात्रों की एटीकेटी आई और फेल भी हुए. इसको लेकर छात्रों ने मूल्यांकन में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए पुनर्मूल्यांकन की मांग की है.

indore devi ahilya vishwavidyalaya
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर

By

Published : Jul 26, 2023, 12:43 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 1:09 PM IST

छात्रों ने लगाए मूल्यांकन में गड़बड़ी के आरोप

इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए जाने वाले B.Ed के रिजल्ट को लेकर लगातार विवाद की स्थितियां बन रही है. विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों जारी किए गए प्रथम सेमेस्टर के परिणाम में बड़ी संख्या में छात्रों को एटीकेटी आने और फेल होने की शिकायत लेकर छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे और पुनर्मूल्यांकन का आवेदन दिया.

43% रहा प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट:देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट में 43% छात्र उत्तीर्ण हुए थे. वहीं, बड़ी संख्या में छात्रों को एटीकेटी आई थी. जिनमें कुछ छात्रों को एक विषय में तो कई छात्रों को दो विषयों में भी एटीकेटी दी गई थी. वहीं, बड़ी संख्या में छात्र फेल हुए थे. परीक्षा में शामिल छात्र परीक्षा परिणाम की गड़बड़ी की शिकायत करने विश्वविद्यालय पहुंचे और पुनर्मूल्यांकन की मांग की. छात्रों का कहना है कि कई छात्रों को 0 नंबर भी दिए हैं और कई छात्रों को फेल भी किया गया है. जबकि उनके द्वारा प्रश्नों के उत्तर सही लिखे गए थे. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन पुनर्मूल्यांकन कराएं.

Also Read:

छात्रों ने लगाए मूल्यांकन पर गड़बड़ी के आरोप:देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में जारी किए गए B.Ed फोर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम को लेकर भी लगातार छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था और पुनर्मूल्यांकन की मांग की गई थी. वहीं, एक बार फिर प्रथम सेमेस्टर में रिजल्ट की गड़बड़ियों को लेकर छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय प्रबंधन के सामने आपत्ति दर्ज कराई है. हालांकि विश्वविद्यालय अधिकारियों का कहना है कि ''छात्र नियमानुसार रिव्यू का आवेदन कर सकते हैं. जिसमें पुनर्मूल्यांकन कराया जाएगा.'' वहींं, छात्र मूल्यांकन पर सवाल खड़ा करते हुए गड़बड़ी के आरोप लगा रहे हैं.

Last Updated : Jul 26, 2023, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details