इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए जाने वाले B.Ed के रिजल्ट को लेकर लगातार विवाद की स्थितियां बन रही है. विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों जारी किए गए प्रथम सेमेस्टर के परिणाम में बड़ी संख्या में छात्रों को एटीकेटी आने और फेल होने की शिकायत लेकर छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे और पुनर्मूल्यांकन का आवेदन दिया.
43% रहा प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट:देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट में 43% छात्र उत्तीर्ण हुए थे. वहीं, बड़ी संख्या में छात्रों को एटीकेटी आई थी. जिनमें कुछ छात्रों को एक विषय में तो कई छात्रों को दो विषयों में भी एटीकेटी दी गई थी. वहीं, बड़ी संख्या में छात्र फेल हुए थे. परीक्षा में शामिल छात्र परीक्षा परिणाम की गड़बड़ी की शिकायत करने विश्वविद्यालय पहुंचे और पुनर्मूल्यांकन की मांग की. छात्रों का कहना है कि कई छात्रों को 0 नंबर भी दिए हैं और कई छात्रों को फेल भी किया गया है. जबकि उनके द्वारा प्रश्नों के उत्तर सही लिखे गए थे. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन पुनर्मूल्यांकन कराएं.