इंदौर।विजय नगर थाना क्षेत्र इलाके में सोमवार देर शाम एक ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने इस घटना को लेकर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार सयाजी होटल के पास 28 वर्ष आशुतोष निवासी छोटी खजरानी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि दो लोगों से क्रिकेट मैच खेलने की बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद युवक की बल्ले से पिटाई की गई. इस कारण उसकी मौत हो गई.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस :पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के बाद मृत्यु के असल कारणों का पता लगा रही है. मृतक के रिश्तेदार आशीष परमार ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस का कहना है कि युवक के जानने वालों से बातचीत की जा रही है. मामले की तह में जाने के लिए युवक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकाली जा रही है. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.