इंदौर।शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्रामीण आंचल लिंबोदी में घर में 7 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल से मृतक बच्चे का पिता फरार है. बताया जाता है कि बच्ची रविवार रात अपने पिता के साथ सो रहा था. लेकिन जब सुबह उसके परिजन कमरे में पहुंचे तो पिता शशिकांत गायब था और बच्चे का शव पलंग पर था. बच्चे के बड़े पिता राजेश उसे तुरंत लेकर हॉस्पिटल पहुंचे. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पिता के मिलने पर होगा खुलासा :बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे के पिता की दूसरी पत्नी पायल है, जोकि नंदनपुरा में रहती है. पायल का अपने पति से बच्चे को लेकर विवाद चल रहा था. समझा जाता है कि इसी के चलते उसने ये वारदात की है. उसके पकड़ में आने के बाद ही इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो सकता है. परिजनों का कहना है कि बच्चे ने देर रात 10 बजे खाना खाया और कमरे में अपने पिता के पास सो गया. अब पुलिस पिता की तलाश में जुटी हुई है. बच्चे के गले और मुंह पर भी निशान मिले हैं. ये बच्चा पहली पत्नी का है. बच्चे को रखने को लेकर दूसरी पत्नी से पति का विवाद चल रहा था.