मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore: घर में मिला 7 साल के बालक का शव,दूसरी पत्नी के कारण पिता पर हत्या का शक - पिता पर हत्या करने का शक

इंदौर में घर में 7 साल के बच्चे का शव घर में मिलने से सनसनी फैल गई. रात में खाना खाकर बालक अपने पिता के साथ सोया था. लेकिन सुबह बालक का शव बेड पर मिला. वहीं, उसका पिता गायब मिला. पुलिस को शक है कि बच्चे को उसी के पिता ने मारा है. क्योंकि उसका इस बच्चे को लेकर दूसरी पत्नी से विवाद चल रहा था.

Indore latest crime news
घर में मिला 7 साल के बालक का शव पिता पर हत्या करने का शक

By

Published : May 15, 2023, 1:31 PM IST

इंदौर।शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्रामीण आंचल लिंबोदी में घर में 7 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल से मृतक बच्चे का पिता फरार है. बताया जाता है कि बच्ची रविवार रात अपने पिता के साथ सो रहा था. लेकिन जब सुबह उसके परिजन कमरे में पहुंचे तो पिता शशिकांत गायब था और बच्चे का शव पलंग पर था. बच्चे के बड़े पिता राजेश उसे तुरंत लेकर हॉस्पिटल पहुंचे. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पिता के मिलने पर होगा खुलासा :बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे के पिता की दूसरी पत्नी पायल है, जोकि नंदनपुरा में रहती है. पायल का अपने पति से बच्चे को लेकर विवाद चल रहा था. समझा जाता है कि इसी के चलते उसने ये वारदात की है. उसके पकड़ में आने के बाद ही इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो सकता है. परिजनों का कहना है कि बच्चे ने देर रात 10 बजे खाना खाया और कमरे में अपने पिता के पास सो गया. अब पुलिस पिता की तलाश में जुटी हुई है. बच्चे के गले और मुंह पर भी निशान मिले हैं. ये बच्चा पहली पत्नी का है. बच्चे को रखने को लेकर दूसरी पत्नी से पति का विवाद चल रहा था.

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर एयरपोर्ट पर युवक से कारतूस बरामद :इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ द्वारा चेकिंग के दौरान बेंगलुरु के रहने वाले व्यक्ति के बैग से एक जिंदा कारतूस मिला है.सुरक्षाकर्मियों द्वारा तत्काल पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले किया गया. बेंगलुरु के लिए इंडिगो फ्लाइट उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से तैयार थी कि इससे पहले चेकिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों को कारतूस मिला. शांति नगर बेंगलुरु कर्नाटक निवासी नागाविनोद जगन्नाथन को पकड़कर एरोड्रम थाने के सुपुर्द किया गया है. जहां पर आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details