मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Cruel Mother : एक दिन की बच्ची को थैले में रखकर ट्रेन में छोड़कर भाग गई निर्दयी मां, GRP ने अस्पताल में भर्ती कराया - थैले रखकर ट्रेन में छोड़कर भागी मां

इंदौर में महू से रतलाम चलने वाली ट्रेन में एक दिन की बच्ची को उसकी मां छोड़कर चली गई. जैसे ही जीआरपी को जानकारी लगी तो उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जीआरपी मामले की जांच कर रही है.

Cruel Mother
बच्ची को थैले रखकर ट्रेन में छोड़कर भाग गई निर्दयी मां

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 3:38 PM IST

इंदौर।जीआरपी टीम को महू अंबेडकर नगर से रतलाम के लिए चलने वाली ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने एक बच्चे के बारे में जानकारी दी. इसके बाद जीआरपी की टीम इंदौर रेलवे स्टेशन पर पहुंची और बच्ची को रिकवर कर अस्पताल में भर्ती करवाया. जीआरपी के अनुसार यात्रियों को एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. काफी देर तक जब बच्ची के पास कोई भी नहीं आया तो लोगों ने जीआरपी को सूचना दी. जब ट्रेन इंदौर के रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यहां पर जीआरपी ने ट्रेन के अंदर एक थैले में रखी बच्ची को बरामद किया. इस मामले में जीआरपी की एडिशनल एसपी मनीषा पाठक ने बताया कि ट्रेन में यात्रियों से महिला के बारे में पूछताछ की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

बड़ी मात्रा में गांजा बरामद :इंदौर एनसीबी ने कार्रवाई करते हुए 6 राज्यों के 7 शहरों में एक साथ दबिश देते हुए 130 किलो गांजा जब्त किया है. 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. एनसीबी को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से ट्रकों माध्यम से बड़ी मात्रा में गांजा लेकर कुछ आरोपी निकले हैं. जैसे ही आरोपी छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से होकर निकले तो नारकोटिक्स विभाग ने दबिश देकर 130 किलो गांजा पकड़ा. एनसीबी की टीम ने छत्तीसगढ़ के रायपुर, जांजगीर के साथ ही राजस्थान के चंपा, सवाई माधोपुर और दिल्ली, लखनऊ, रोहतक आदि जगहों पर कार्रवाई की.

ये खबरें भी पढ़ें...

वाहन टकराने पर मारपीट :इंदौर के छत्रिपुरा थाना क्षेत्र में संघ से जुड़े कमलेश पाल का परिवार पिछले कुछ सालों से यहां रहता है. वहीं पर पड़ोसी हरि सोनी और राम चंद्र सोनी का भी मकान है. गाड़ी टकराने की बात को लेकर दोनों परिवार आमने-सामने हुए. इसके बाद हरि सोनी और रामचंद सोनी ने कमलेश की घर में घुसकर पिटाई की. कमलेश जब शिकायत लेकर थाने पर पहुंचा तो हरी सोनी और उनके भाई ने उनके थाने पर सुनवाई नहीं होने दी. बताया जा रहा है कि कमलेश राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा हुआ है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि पीड़ित की शिकायत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details