इंदौर।जीआरपी टीम को महू अंबेडकर नगर से रतलाम के लिए चलने वाली ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने एक बच्चे के बारे में जानकारी दी. इसके बाद जीआरपी की टीम इंदौर रेलवे स्टेशन पर पहुंची और बच्ची को रिकवर कर अस्पताल में भर्ती करवाया. जीआरपी के अनुसार यात्रियों को एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. काफी देर तक जब बच्ची के पास कोई भी नहीं आया तो लोगों ने जीआरपी को सूचना दी. जब ट्रेन इंदौर के रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यहां पर जीआरपी ने ट्रेन के अंदर एक थैले में रखी बच्ची को बरामद किया. इस मामले में जीआरपी की एडिशनल एसपी मनीषा पाठक ने बताया कि ट्रेन में यात्रियों से महिला के बारे में पूछताछ की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
बड़ी मात्रा में गांजा बरामद :इंदौर एनसीबी ने कार्रवाई करते हुए 6 राज्यों के 7 शहरों में एक साथ दबिश देते हुए 130 किलो गांजा जब्त किया है. 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. एनसीबी को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से ट्रकों माध्यम से बड़ी मात्रा में गांजा लेकर कुछ आरोपी निकले हैं. जैसे ही आरोपी छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से होकर निकले तो नारकोटिक्स विभाग ने दबिश देकर 130 किलो गांजा पकड़ा. एनसीबी की टीम ने छत्तीसगढ़ के रायपुर, जांजगीर के साथ ही राजस्थान के चंपा, सवाई माधोपुर और दिल्ली, लखनऊ, रोहतक आदि जगहों पर कार्रवाई की.