मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: वैज्ञानिक के घर की लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए अपराधी - सीसीटीवी में कैद हुए अपराधी

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर जहां स्वच्छता और स्मार्टसिटी के लिए मशहूर है वहीं अपराध के मामले में भी यह पीछे नहीं है. शहर के राउ थाना क्षेत्र में चोरो ने एक वैज्ञानिक के घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी कर डाली.

thieves steal lakhs from scientist house
वैज्ञानिक के घर की लाखों की चोरी

By

Published : Feb 15, 2023, 7:56 PM IST

इंदौर। इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक मामला इंदौर के राउ थाना क्षेत्र से सामने आया है. राउ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक वैज्ञानिक के घर को चोरों ने निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. फिलहाल वैज्ञानिक के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोर कैद हो गए हैं. उसी के आधार पर जब उन्होंने पुलिस को शिकायत की तो पुलिस ने किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं की और उल्टे कई तरह के सवाल कर लिए.

Crime News Satna: शादी के जोड़े में दूल्हा-दुल्हन पहुंचे थाने, जाने क्या था मामला

वैज्ञानिक पत्नी सहित राजस्थान गए थेः फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को की. इसके बाद राउ पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज की. जानकारी के अनुसार अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक अंबर चौबे के यहां चोरी की वारदात हुई है. बताया जा रहा है वैज्ञानिक कुछ काम से राजस्थान गए थे. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी वैज्ञानिक के घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से चोरों ने घर में चोरी की.

Rewa Theft News: मंदिर से 200 साल पुरानी लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी, जांच में जुटी पुलिस

पड़ोसियों ने दी थी चोरी की सूचनाःबताया जा रहा है कि वैज्ञानिक को पड़ोसियों ने सूचना देकर चोरी होनी की जानकारी दी थी. इसके बाद वह इंदौर पहुंचे. जब वैज्ञानिक अंबर चौबे और उनकी पत्नी एडवोकेट रुपाली चौबे घर पहुंची तो वहां पर दरवाजा टूटा हुआ था. घर का सामान बिखरा था, घर में रखे लाखों रुपये और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जिसमें लैपटॉप के साथ ही अन्य सामान था वह गायब था. वैज्ञानिक अंबर चौबे और उनकी पत्नी एडवोकेट रुपाली चौबे जब राउ थाने पहुंचे तो वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें उल्टे सीधे सवाल किए और कहा कि पुलिस आपके घर में बैठकर चौकीदारी नहीं कर सकती. पूरा स्टॉफ वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त है. वीआईपी ड्यूटी खत्म होने के बाद चोरी के मामले में कार्रवाई करेंगे. वैज्ञानिक की पत्नी ने एडवोकेट होने के कारण उन्होंने यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी और उसके बाद राउ पुलिस ने इस पूरे मामले में सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details