मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: रिटायर्ड IAS अधिकारी के बंगले को चोरों ने बनाया निशाना, सरकार द्वारा दिए गए मेडल समेत लाखों पर साफ किया हाथ - IAS Renu Pant

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रेणु पंत के बंगले को चोरों ने निशाना बनाया और कमरे में रखी हुई विदेशी करेंसी, मेडल व जेवरात लेकर फरार हो गए. पुलिस ने रिटायर्ड आईएएस की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की जांच शुरू कर दी है.

Indore Crime News
इंदौर में रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी के बंगले में चोरी

By

Published : Jul 17, 2023, 7:47 AM IST

Updated : Jul 17, 2023, 4:28 PM IST

रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी के बंगले को चोरों ने बनाया निशाना

इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रेणु पंत के बंगले को चोरों ने निशाना बनाया और एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. बता दें रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी रेणु पंत अपनी सेवा के तहत विभिन्न मलाईदार पदों पर रही है इस दौरान उन्होंने कई देशों की विदेश यात्रा भी की और जहां पर भी वह जाती थी, वहां से अलग-अलग देशों की विदेशी करेंसी को लेकर आती थी और उस विदेशी करेंसी को अपने पास इकट्ठा किए हुए थे, लेकिन देर रात बदमाशों ने किचन में मौजूद खिड़की को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर जेवरात सहित विदेशी करेंसी को चोरी करके ले गए. वहीं, पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

बंगले में किचन की खिड़की को तोड़कर घुसे चोरः बताया जा रहा है कि रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी रेणु बंद के बंगले में चोर किचन की खिड़की को तोड़कर घुसे, उस समय घर में रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी रेणु पंत उनके डॉ पति मोहन पंत सहित उनके दामाद और अन्य परिजन घर के अंदर ही मौजूद थे, लेकिन जिस कमरे में परिजन सोए हुए थे. उन कमरों के दरवाजे आगे से बंद कर दिए और उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, इसी दौरान रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रेणु पंत के दामाद को घर में कुछ लोगों के होने की हलचल की जानकारी लगी तो उन्होंने फोन लगाकर रिटायर्ड अधिकारी रेणु पंत को पूरे मामले की जानकारी दी. उसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू किया तो आसपास के कुछ लोग भी इकट्ठा हो गए. इसके बाद चोर वहां से निकल गए. इसके बाद जब रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रेणु पंत अपनी अलमारी को देखा तो चोरों ने तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात सहित विदेशी करेंसी जिसमें थाईलैंड, यूके,अमेरिका, यूएई, फ्रांस सहित अन्य देशों की करेंसी थी, वे उसे लेकर फरार हो गए. चोरी हुई चीजों की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें :-

रिटायर्ड दंपत्ति की शिकायत पर प्रकरण दर्जःमामले में दंपत्ति के द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि जहां चोरों ने सोने-चांदी और विदेशी करेंसी के साथ अच्छे काम कर विभिन्न तरह से राज्य सरकार और केंद्र सरकार से दिए गोल्ड मेडल को भी चोर चुराकर ले गए हैं. रिटायर्ड आईएएस दंपत्ति रेणु पंत के पति मोहन पंत एक फेमस नसबंदी डॉक्टर रह चुके हैं. इस दौरान उनके अच्छे कामों को देखते हुए प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने उन्हें गोल्ड मेडल दिए हैं. पूरे ही मामले में पुलिस ने रिटायर्ड दंपत्ति की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्दी पकड़ने के दावे पुलिस के द्वारा किए जा रहे हैं.

Last Updated : Jul 17, 2023, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details