इंदौर।सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले सफाई कर्मचारी की बेटी अचानक लापता हो गई. इसके बाद जब पूरे मामले की जानकारी विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य संगठनों को लगी तो उन्होंने सफाई कर्मचारी के साथ जाकर सदर बाजार थाने का घेराव कर दिया. सफाई कर्मचारी ने पुलिस को जानकारी दी कि क्षेत्र में ही रहने वाला एक युवक ने उसकी बेटी को अगवा कर ले गया है और पिछले काफी दिनों से ब्लैकमेल कर वसूली भी कर रहा था. इसी दौरान सफाई कर्मचारी ने अपनी बेटी की सगाई कहीं और कर दी लेकिन अचानक से बेटी घर में मौजूद जेवरात व अन्य सामान लेकर गायब हो गई.
इंदौर में युवती लापता, लव जेहाद की आशंका पर विश्व हिंदू परिषद ने किया थाने का घेराव - इंदौर में सफाई कर्मचारी की बेटी लापता
इंदौर सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सफाई कर्मचारी की बेटी अचानक से लापता हो गई. कर्मचारी विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों के साथ सदर बाजार थाने पर पहुंचा और घेराव कर संबंधित युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की. जिसके बाद युवती की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस ने दर्ज की.
क्राइम की कुछ खबरें यहां पढ़ें
- महिला से छेड़छाड़ कर कर था युवक, फिर पब्लिक ने जो किया...देखें Video
- रिश्ते शर्मसार ! फूफा ने भतीजी के साथ की अश्लील हरकत, मामला दर्ज
सफाई कर्मचारी ने पूरे मामले की शिकायत सदर बाजार पुलिस से की लेकिन सदर बाजार पुलिस ने किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं की और जब पूरे मामले की जानकारी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने सदर बाजार थाने का घेराव कर आरोपी युवक के खिलाफ युवती के अगवा करने की धारा के साथ ही विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की, साथ ही विश्व हिंदू परिषद के नेताओं की मांग थी कि जल्द ही लापता युवक और युवती को पकड़ कर लाया जाए, और युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. विश्व हिंदू परिषद के मंत्री अश्विन कौशल का कहना है कि पूरे ही मामले में आरोपी सोहेल के खिलाफ लव जिहाद की धाराओं में पुलिस प्रकरण दर्ज करें तो वहीं लापता युवती को यदि पुलिस जल्द से जल्द ढूंढ कर नहीं लाती है तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा.