मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: ऑनलाइन लिंक के जरिए IPL मैच का सट्टा हो रहा था संचालित, धरे गये 3 सटोरिए

भवरकुंआ थाना क्षेत्र में आईपीएल मैच को लेकर सट्टा खेला जा रहा था. इस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Indore Crime News
आईपीएल मैच पर सट्टा संचालित कर रहे 3 सटोरियों को पकड़ा

By

Published : May 25, 2023, 4:14 PM IST

आईपीएल मैच पर सट्टा संचालित कर रहे 3 सटोरियों को पकड़ा

इंदौर।आईपीएल मैच शुरू होने के बाद से ही सटोरियों पर पुलिस की ओर से कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में भवरकुंआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने आईपीएल सट्टे को संचालित करने वाले तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, लैपटॉप, टीवी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी जब्त किए हैं. पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाईःजानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक फ्लैट में बैठकर 3 आरोपी आईपीएल सट्टे को संचालित कर रहे हैं. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने फ्लैट पर दबिश दी तो वहां से 3 व्यक्ति विक्की उर्फ विकास गुर्जर, विक्रम चौहान और राजकुमार को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी फ्लैट में बैठकर आईपीएल मैच का सट्टा संचालित कर रहे थे. इसके लिए आरोपियों की ओर से एक ऑनलाइन लिंक तैयार किया गया था. वहीं, पुलिस ने प्रारंभिक जांच में करोड़ों रुपये का ऑनलाइन हिसाब मिला है. पुलिस लगातार पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

आरोपियों के पास से ये सामान किए जब्तःवहीं, पकड़े गए आरोपी पिछले काफी दिनों से आईपीएल मैच के साथ ही अलग-अलग तरह से सट्टा संचालित कर रहे थे. पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों को पकड़ने की बात कही जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन के साथ ही लैपटॉप, टीवी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स जब्त किए गये हैं.

  1. IPL में सट्टा लगाने वालों पर हुई बड़ी कार्रवाई, लाखों के सामान के साथ 4 सट्टेबाज गिरफ्तार
  2. IPL में ऑनलाइन सट्टा जोरों पर, अब तक 24 से ज्यादा कार्रवाई, 1 करोड़ के लेनदेन का खुलासा
  3. IPL सट्टा के खिलाफ इंदौर में कार्रवाई, 3 आरोपी धरे गये

पुलिस ने 3 सटोरियों को किया गिरफ्तारः इस मामले को लेकर थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने कहा कि "आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा था. इस पर कार्रवाई करते पुलिस ने 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details