इंदौर।आईपीएल मैच शुरू होने के बाद से ही सटोरियों पर पुलिस की ओर से कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में भवरकुंआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने आईपीएल सट्टे को संचालित करने वाले तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, लैपटॉप, टीवी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी जब्त किए हैं. पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाईःजानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक फ्लैट में बैठकर 3 आरोपी आईपीएल सट्टे को संचालित कर रहे हैं. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने फ्लैट पर दबिश दी तो वहां से 3 व्यक्ति विक्की उर्फ विकास गुर्जर, विक्रम चौहान और राजकुमार को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी फ्लैट में बैठकर आईपीएल मैच का सट्टा संचालित कर रहे थे. इसके लिए आरोपियों की ओर से एक ऑनलाइन लिंक तैयार किया गया था. वहीं, पुलिस ने प्रारंभिक जांच में करोड़ों रुपये का ऑनलाइन हिसाब मिला है. पुलिस लगातार पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.