मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे की हुई पिटाई, फरार आरोपी को अरेस्ट करने की मांग - ranjana baghel son assaulted

पिछले दिनों पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. इस मामले को लेकर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मामले में एक आरोपी फरार हो गया था. इसी सिलसिले में पूर्व मंत्री ने डीसीपी से मुलाकात की और फरार आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की.

Indore Crime News
बेटे के साथ हुई मारपीट मामले में पकड़े आरोपी

By

Published : Apr 26, 2023, 6:32 PM IST

इंदौर।लसूड़िया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तो वहीं एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है. मामले में बुधवार को पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने DCP सूरज वर्मा से मुलाकात की और तीसरे आरोपी को जल्द ही पकड़ने की मांग की. पिछले दिनों थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे यशवर्धन के साथ शुभम सोनी व उसके साथी वैभव यादव, राघव ने बदसलूकी की थी और साथ ही जमकर मारपीट भी. गाड़ी में तोड़फोड़ कर सभी आरोपी फरार हो गए. बाद स इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुभम सोनी और राघव को गिरफ्तार किया. लेकिन आरोपियों का तीसरा साथी वैभव यादव फरार चल रहा है.

क्राइम से जुड़ी खबरें

जल्द ही तीसरे आरोपियों को किया जाएगा अरेस्टःपुलिस पर इस समय भारी दबाव है कि वो जनप्रतिनिधी के पुत्र के साथ हिंसा करने वाले आरोपियों को पकड़े और कोर्ट में पेश करे. हालांकि अभी इस मामले में महज तलाशी ही चल रही है और फरार शख्स को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. डीसीपी सूरज वर्मा का कहना है कि पूरे ही मामले में तीसरे आरोपी वैभव यादव की लगातार तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर मामले में DGP ने कहा कि पूर्व मंत्री के बेटे के साथ जिन आरोपियों ने मारपीट कर गाड़ी में तोड़फोड़ की उनके द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर धमकाया भी जा रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details