मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: क्रेडिट कार्ड के पॉइंट रिडीम करने के नाम पर व्यक्ति से ऑनलाइन ठगी, पुलिस ने शुरू की जांच - miscreant cheated person in indore

विजय नगर थाना क्षेत्र में क्रेडिट कार्ड के पॉइंट रिडीम करने के नाम पर व्यक्ति से ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore Crime News
इंदौर में व्यक्ति से ऑनलाइन ठगी

By

Published : Aug 10, 2023, 8:19 PM IST

इंदौर में व्यक्ति से बदमाश ने की ऑनलाइन ठगी

इंदौर। शहर में ऑनलाइन तरीके से ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में ऑनलाइन धोखाधड़ी की वारदात सामने आई है, जहां अज्ञात बदमाश द्वारा क्रेडिट कार्ड के पॉइंट रिडीम करने के नाम हजारों रुपये की धोखाधड़ी की गई है. इसके बाद फरियादी ने पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की और पुलिस ने पूरे ही मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये है मामलाःजानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में रहने वाले हुकम बरेठा नामक युवक ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पास किसी अज्ञात बदमाश का फोन आया और कहा कि "आपके क्रेडिट कार्ड के पॉइंट बढ़ गए हैं. अगर उसे पाना चाहते हैं तो आपको एक लिंक भेजा जा रहा है, उस पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद उसके बढ़े हुए पॉइंट आपको मिल जाएंगे, जो सीधे अकाउंट में आएंगे." फरियादी के क्लिक करने के बाद उसे एक ओटीपी प्राप्त हुआ. बदमाश द्वारा वह ओटीपी लेने के बाद फरियादी के अकाउंट से 64 हजार रुपये धोखाधड़ी से निकाल लिए गये. इसके बाद फरियादी ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :-

बदमाश की तलाश शुरूःइस मामले को लेकर डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया, ''फरियादी से क्रेडिट कार्ड के पॉइंट रिडीम करने के नाम पर बदमाश ने धोखाधड़ी की है. इस मामले पर पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details