इंदौर। शहर में ऑनलाइन तरीके से ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में ऑनलाइन धोखाधड़ी की वारदात सामने आई है, जहां अज्ञात बदमाश द्वारा क्रेडिट कार्ड के पॉइंट रिडीम करने के नाम हजारों रुपये की धोखाधड़ी की गई है. इसके बाद फरियादी ने पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की और पुलिस ने पूरे ही मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये है मामलाःजानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में रहने वाले हुकम बरेठा नामक युवक ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पास किसी अज्ञात बदमाश का फोन आया और कहा कि "आपके क्रेडिट कार्ड के पॉइंट बढ़ गए हैं. अगर उसे पाना चाहते हैं तो आपको एक लिंक भेजा जा रहा है, उस पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद उसके बढ़े हुए पॉइंट आपको मिल जाएंगे, जो सीधे अकाउंट में आएंगे." फरियादी के क्लिक करने के बाद उसे एक ओटीपी प्राप्त हुआ. बदमाश द्वारा वह ओटीपी लेने के बाद फरियादी के अकाउंट से 64 हजार रुपये धोखाधड़ी से निकाल लिए गये. इसके बाद फरियादी ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.