इंदौर। शहर की एक और सहकारी शाखा संस्था ने अपने सदस्यों को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया है. संस्था का नाम देवीदयाल वाजपेई सहकारी सांख संस्था है. जो अनुदेशक नगर हीरानगर थाना क्षेत्र में है. इस संस्था में लगभग 2000 सदस्यों के 5 करोड़ रुपए हजम कर संस्था के कर्ताधर्ता फरार हो गए है. वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बुजुर्ग ने दर्ज कराई शिकायत: दरअसल, पिछले 6 महीनों से संस्था के चक्कर काट रहे एक पीड़ित ने हीरानगर थाना क्षेत्र में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस नें बताया की शिकायतकर्ता 50 वर्षीय शंकर निवासी फिरोज गांधी नगर है. फरियादी ने संस्था में एक बचत खाता खुलवाया था. साल भर में बुजुर्ग ने इस बचत खाते में अपनी मेहनत की कमाई से जोड़-जोड़ कर लगभग 1 लाख 24 हजार 800 रुपए जमा किये थे. फरियादी ने बताया कि उसके खाते की मियाद समाप्त हो रही थी. उसी के चलते उसने एक दिन पूर्व जाकर संस्था की अभिकर्ता रेखा तवर को अपनी संपूर्ण जमा राशि निकालने के लिए आवेदन दिया था.